Russia-Ukraine War: क्या PM मोदी खत्म करा सकते हैं दोनों देशों का युद्ध? जानें कौन से देश ने जताई आस
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन का युद्ध चलते हुए एक साल पूरा होने जा रहा है लेकिन जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं ऐसे में अब अमेरिका ने जंग रोकने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से आस जताई है. अमेरिका का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए नरेंद्र मोदी पहल करें. अमेरिका ऐसी किसी भी पहल का स्वागत करेगा.
दरअसल, व्हाइट हाउस में शुक्रवार को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब पूछा गया था कि क्या अभी भी PM मोदी राष्ट्रपति पुतिन से बात कर इस युद्ध को बंद करवा सकते हैं. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'मुझे लगता है कि पुतिन अभी भी युद्ध को रोक सकते हैं. इसके लिए PM मोदी जो भी कोशिश करना चाहते हैं, वो उन्हें करना चाहिए.
पीएम बोले-'यह युद्ध का युग नहीं'
आपको बता दें कि पहले पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि 'यह युद्ध का युग नहीं है. इस बात का जिक्र करते हुए किर्बी ने बोला कि मोदी का बयान सिद्धांतों वाला बयान था, उनका मानना है कि वो सही हैं. ध्यान हो कि अमेरिका के साथ ही यूरोप ने भी पीएम मोदी के बयान का स्वागत किया था.
ये भी पढ़ें: Canada में भी दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट! पीएम टुड्रो के आदेश पर फाइटर जेट F-22 ने किया ढेर