Russia: यूक्रेन से बदला लेने के लिए मैदान में उतरा रूस! रातभर ड्रोन से किया हमला, 23 की मौत और 46 घायल

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच चल रही जंग दिन प्रतिदिन भयावह रूप लेती जा रही है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के घर पर हुए हमले का बदला लेने के लिए उसने यूक्रेन पर हमला करने शुरू कर दिए हैं. वहीं बुधवार रात को रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसान पर रातभर 24 ड्रोन से हमला किया, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि 46 घायल होने की जानकारी मिली है. वहीं यूक्रेन की वायु सेना का कहना है कि रूस ने 24 ड्रोन छोड़े जिनमें से 18 को उसने मार गिराया है.
वायुसेना ने टेलीग्राम चैनल के जरिये सूचना देकर बताया है कि हमने रूस के 18 ड्रोन को मार गिराया है. हालांकि मौत और घायल होने की जानकारी उन्होंने नहीं दी है. वहीं गर्वनर एलेक्जेंडर प्रोदुकीन का कहना है कि रूस ने एक सुपरमार्केट, एक रेलवे स्टेशन और अन्य रिहाइशी इमारतों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि रूस का निशाना वो जगहें थीं जहां हम रहते हैं.
मरने वालों में तीन इंजीनियर
फिर वह कहते हैं कि रूस का निशाना हमारी और हमारे बच्चों की जिंदगी थी. प्रोदुकीन ने ऑऩलाइन वीडियो जारी कर कहा कि इस हमले में 23 लोग मारे गए और 46 घायल हो गए है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में तीन इंजीनियर भी थे जो रूसी हमले में नष्ट हुए पावर ग्रिड की मरम्मत कर रहे थे.
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की इस हमले को लेकर कहना है कि ‘हम अपने क्षेत्र में लड़ते हैं, हम अपने गांवों और शहरों की रक्षा कर रहे हैं. हमारे पास इसके लिए पर्याप्त हथियार नहीं हैं. इसलिए हम इसे कहीं और इस्तेमाल नहीं करते हैं. हमारे लिए यह घाटा है, हम इसे व्यर्थ खर्च नहीं कर सकते.’
ये भी पढ़ें: मानहानि केस में झुके ट्विटर के बॉस एलन मस्क, सुलह के लिए देंगे 10 हजार डॉलर