Russia-Ukraine War: रूस ने हवाई अटैक कर एक हजार लोगों से भरे नाटक थिएटर पर बरसाए बम

 
Russia-Ukraine War: रूस ने हवाई अटैक कर एक हजार लोगों से भरे नाटक थिएटर पर बरसाए बम

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही खूनी जंग दिन प्रतिदिव आग की तरह फैलती जा रही है. वहीं इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही हैै जानकारी मिली है कि रूस ने हवाई अटैक कर एक नाटक थिएटर पर बम बरसा दिए हैं जिसमें एक हजार से अधिक लोग रूके हुए थे. हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने लोगों की जान चली गई है.

दरअसल, समाचार एजेंसी एएफपी ने इस बात की जानकारी दी है. वहीं मारियुपोल स्थानीय परिषद का कहना है कि 'आज, आक्रमणकारियों ने नाटक थियेटर को नष्ट कर दिया. एक जगह, जहां एक हजार से अधिक लोगों ने शरण ली थी, हम इसे कभी माफ नहीं करेंगे'. इसके अलावा स्थानीय अधिकारी ने बताया है कि एक हजार से अधिक लोग बमबारी वाले यूक्रेन थिएटर में शरण लिए हुए थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AFP/status/1504288471485394944

सीएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक रूस द्वारा किए गए हवाई बमबारी के बाद ड्रामा थिएटर और स्वीमिंग पूल को भारी क्षति पहुंची है. जानकारी मिली है कि थिएटर में 80 फीसदी बच्चे और महिलाएं थीं.

वहीं इस हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने पहली बार पुतिन को "युद्ध अपराधी" कहा है. फिर ट्वीट किया कि पुतिन "यूक्रेन पर भयावह तबाही और आतंक फैला रहे हैं.अपार्टमेंट की इमारतों और प्रसूति वार्डों पर बमबारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ICJ ने रूस के लिए सुनाया ये अहम फैसला

Hijab Controversy: कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर क्या बोले Asaduddin Owaisi?

https://youtu.be/AANnlg8L-uo

Tags

Share this story