Russia-Ukraine War: रूस ने इन 31 देशों को मान लिया अपना दुश्मन! जानिए कौन-कौन है शामिल

 
Russia-Ukraine War: रूस ने इन 31 देशों को मान लिया अपना दुश्मन! जानिए कौन-कौन है शामिल

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच पिछले कई दिनों से युद्ध चल रहा है, जो कि अब विक्राल रूप ले चुका है. इस जंग में अब तक दोनों तरफ के हजारों सैनिक और लोग मारे जा चुके हैं लेकिन अभी भी इस युद्ध का अंत होता नहीं दिख रहा है. वहीं आज यानि सोमवार को रूस ने 31 दुश्मन देशों की सूची बनाकर उसे मंजूरी भी दे दी है.

चीन की मीडिया CGTN ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि रूस ने अमेरिका, यूरोपीय संघ के सदस्यों, यूके, यूक्रेन और जापान सहित अमित्र (जो उनके मित्र नहीं हैं) देशों की सूची को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा यूरोपीय संघ के सदस्य सभी 27 देशों को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है. बताते चलें कि अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देश रूस के इस हमले का विरोध कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CGTNOfficial/status/1500786497078784001

ये देश भी हैं सूची में शामिल

आपको बता दें कि जारी की गई सूची के मुताबिक ईयू के सदस्यों के अलावा स्विटजरलैंड, अलबेरिया, आइसलैंड, नॉर्वे, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, ताइवान और कनाडा का नाम भी लिखा है. इसके अलावा मेंको को भी अपना मित्र न मानते हुए नाम रखा गया है.

दरअसल, रूस ने इस देशों की लिस्ट इसलिए तैयार की है ताकि उसे यह ध्यान रहे कि ऐसे कौन से देश हैं जिन्होंने जंग की शुरुआत से ही रूस पर प्रतिबंध लागू करने शुरू कर दिए थे. बताते चलें कि ये है कि कई देश ऐसे हैं जो कि रूस द्वारा किए गए हमले की निंदा कर रहे हैं.

परमाणु युद्ध के लिए कौन-सा देश है सबसे दमदार? भारत के पास कितने परमाणु हथियार?

https://youtu.be/Ktp9Aaj55jE

ये भी पढ़ें: यूक्रेन को मिले हथियार और गोला बारूद, रक्षा मंत्री बोले-‘अब रूस को चौंकाएंगे’

Tags

Share this story