Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के बचावकर्मियों को बनाया बंदी, 1 लाख लोग अभी भी शहर में फंसे
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही खूनी जंग किसी भी हालात में रुकती हुई नहीं दिखाई दे रही है. इस युद्ध को अब लगभग एक महीना पूरा हो चुका है. अब ऐसे में खबर सामने आ रही है कि रूस ने यूक्रेन के 12 बचावकर्मियों को बंदी बना लिया है. इस बात की जानकारी यूक्रेन के नेताओं ने दी है.
रेड क्रॉस ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि एक मानवीय सहायता काफिला शहर तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था, जिसे रास्ते में ही रोक लिया गया है. वहीं यूक्रेन की उप राष्ट्रपति इरिना वेरेश्चुक ने कहा कि रूसियों ने 11 बस चालकों और चार बचावकर्मियों को वाहनों के साथ अपनी हिरासत में ले लिया है. जिनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने मंगलवार की रात को अपने संबोधन में कहा था कि ‘हम मारियुपोल के निवासियों के लिए स्थिर मानवीय गलियारों को व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे लगभग सभी प्रयासों को रूस ने गोलाबारी कर या जानबूझकर हिंसक गतिविधियों से विफल कर दिया है.’
लोगों को नहीं मिल पा रहा खाना और पानी
इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि शहर में अभी भी लगभग 1 लाख लोग ‘अमानवीय परिस्थितियों के कारण परेशान हो रहे हैं, क्योंकि पूर्ण नाकेबंदी होने से लोगों को भोजन, पानी, दवा तक नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें: UN प्रमुख Antonio Guterres ने दोनों देशों के युद्ध के बीच दिया बड़ा बयान, करी ये अपील