Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन को 24 घंटे में 'दो बार' दी परमाणु हमले की धमकी, जानिए क्या कहा
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले लंबे समय से चल रहा युद्ध दिन प्रतिदिन विक्राल रूप लेता जा रहा है, अब ऐसे में आज रूस ने यूक्रेन को 24 घंटे में 'दो बार' परमाणु हमले की धमकी दे डाली है. इससे नाटो और अमेरिका समेत आसपास के देशों की चिंता भी काफी बढ़ी हुई है. हालांकि आज ब्रसेल्स में NATO की एक अदम बैठक होनी है जिसमें कोई बड़ा फैसला आ सकता है.
दरअसल, रूस पर पश्चिमी देश लगातार यूक्रेन पर हमला करने का दबाव बना रहे हैं. इसलिए रूस लगातार अपनी बयानबाजी कर रहा है. वहीं आज अमेरिका में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की (Dmitry Polyanskiy) ने यूक्रेन को परमाणु अटैक की धमकी दी है. जबकि देखा जाए तो इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता Dmitry Peskov ने परमाणु हमला करने की बात कही थी.
अगर नाटो रूस को उकसाएगा तो...
बताते चलें कि दिमित्री पोलांस्की ने आज अपने बयान में कहा है कि 'अगर नाटो रूस को उकसाएगा तो हमारे पास परमाणु हथियारों को इस्तेमाल करने का अधिकार है. फिर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर रूस के सामने अस्तित्व का खतरा पैदा होता है तो पुतिन परमाणु हथियारों का प्रयोग करेंगे.
आज होगी नाटो की अहम बैठक
गौर करने वाली बात ये है कि दो देशों के बीच चल रहे युद्ध को लेकर आज ब्रसेल्स में नाटो की अहम बैठक होनी है. जिसमें अमेरिका और नाटो मिलकर रूस को घेरने की योजना बना सकते हैं. क्योंकि इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी मौजूद होंगे.
ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन के बचावकर्मियों को बनाया बंदी, 1 लाख लोग अभी भी शहर में फंसे