Russia Ukraine War: यूक्रेन-रूस जंग में अमेरिकी आर्मी की दस्तक! जानें रूस की क्या है रणनीति

 
Russia Ukraine War: यूक्रेन-रूस जंग में अमेरिकी आर्मी की दस्तक! जानें रूस की क्या है रणनीति

Russia Ukraine War: काफी लम्बे समय से रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. तबाही का मंजर बेहद खौफनाक है. यूक्रेन पर रूस लगातार हमले कर रहा है. कीव में रोज हमले की खबर आती है. ऐसे में अमेरिका की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिका ने साफ किया है कि वो रूस के साथ किसी भी तरह का संघर्ष नहीं चाहता है.

अमेरिका की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यूक्रेन में अमेरिका अपने सैनिक नहीं भेजेगा. अमेरिका रूस से सीधी भिड़ंत नहीं चाहता है. अमेरिका अब तक लगातार रूस पर हमलावर रहा है, ऐसे में यूक्रेन के लिए वो सबसे करीबी दोस्त की तरह था.

अमेरिका ने Russia Ukraine War पर बदला रुख

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आज बड़ी बैठक के आसार हैं. आज रूस के राष्ट्रपति पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की मुलाकात हो सकती है. दोनों नेता कजाकिस्तान में मिल सकते हैं. रूस ने यूक्रेन पर हमलों की रफ्तार और ताकत बढ़ा दी है. ऐसे में यूक्रेन काफी सतर्क है.

WhatsApp Group Join Now
Russia Ukraine War: यूक्रेन-रूस जंग में अमेरिकी आर्मी की दस्तक! जानें रूस की क्या है रणनीति

अमेरिका और राष्ट्रपति बाइडेन कई बार परमाणु हमले के खतरे का जिक्र कर चुके हैं. बाइडेन ने कहा था कि दुनिया पर परमाणु हमले का खतरा मंडरा रहा है. पुतिन को वो अच्छी तरह से जानते हैं और पुतिन मजाक नहीं कर रहे हैं. इस बयान के बाद दुनिया भर में भय का माहौल हो गया था. हालही में अमेरिका ने रूस से सीधे नहीं भिड़ने का बयान दिया। इस बयान के बाद यूक्रेन को झटका लगा है.

अमेरिका ने हथियारों के दम पर यूक्रेन की पूरी मदद करने का भरोसा दिया है. जिन एयर डिफेंस सिस्टम और लॉन्ग रेंज की मिसाइलों की डिमांड जेलेंस्की 4 महीने से कर रहे हैं. उस पर अमेरिका राजी हो जाए. फिलहाल इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. जंग रोज हो रही है और हमले भी वैसे ही बरकरार हैं.

इसे भी पढ़ें: Afghanistan: गृह मंत्रालय के पास मस्जिद में हुआ बड़ा बम धमाका, 5 लोगों की मौत और 25 घायल

Tags

Share this story