Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा-'अब तक 12 हजार रूसी सैनिकों को मार गिराया, 303 टैंक किए तबाह'

 
Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा-'अब तक 12 हजार रूसी सैनिकों को मार गिराया, 303 टैंक किए तबाह'

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज 13वां दिन हो चुका है. लेकिन इस युद्ध पर विराम लगता हुआ कहीं से दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि रूस लगातार यूक्रेन पर हवाई और जमीनी हमला कर रहा है. लेकिन आज यूक्रेन के दावा कर बताया है कि अब तक 13 दिनों में उसने रूस के 12,000 सैनिकों का मार गिराया है.

इसके अलावा यूक्रेन ये भी दावा कर कह रहा है कि उसने अब तक रूस की सेना के 303 टैंक तबाह कर दिए हैं. साथ ही 1036 आरमर्ड कॉम्बैट व्हीकल, 120 आर्टिलरी सिस्टम, 56 MLRS और 27 एयर डिफेंस सिस्टम को भी उड़ा दिया है.

इतने जहाजों और हथियारों को किया तबाह

आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच इस जंग की शुरुआत 24 फरवरी के दिन से हुई थी, जिसके बाद से लगातार आज 13वां दिन गुजर चुका है और यु्द्ध जारी है. वहीं यूक्रेनी सेना का कहना है कि वह अब तक रूस के 48 एयरक्राफ्ट, 80 हेलिकॉप्टर, 474 ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी और 3 जहाजों को साफ कर चुकी है. हालांकि रूस ने भी अब तक हजारों सैनिकों के मारने का दावा भी पहले किया था.

WhatsApp Group Join Now

आपको बताते चलें कि स्थानीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए यूक्रेन के पूर्वी शहर सूमी में कॉरिडोर आज खोल दिया गया है. इसको लेकर यूक्रेन की प्रधानमंत्री इरिना वेरेश्चुक तैयार हो गई है. इसलिए अब शहरवासियों को यूक्रेन के समयानुसार सुबह 9 से रात 9 बजे तक निकाला जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूमी से बाहर निकलने वालों में भारत और चीन के विदेशी छात्र भी शामिल हैं.

परमाणु युद्ध के लिए कौन-सा देश है सबसे दमदार? भारत के पास कितने परमाणु हथियार?

https://youtu.be/Ktp9Aaj55jE

ये भी पढ़ें: छुप नहीं रहे है Ukraine के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की, सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी लोकेशन

Tags

Share this story