Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर एक के बाद एक दनादन दागी मिसाइलें, हमले में 34 लोग घायल

 
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर एक के बाद एक दनादन दागी मिसाइलें, हमले में 34 लोग घायल

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के छिड़ी जंग पिछले लंबे समय से चल रही है, जहां पर एक तरफ यूक्रेन रूस पर हमला करने की तैयारी कर रहा है उसी बीच रूस ने आज यानि सोमवार सुबह तड़के पूर्वी शहर पावलोह्राद (Russia bombard Ukrainian city) पर एक साथ दनादऩा 18 मिसाइलें दागीं जिसमें से 15 मिसाइलों को यूक्रेन ने नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में 34 लोग घायल हुए हैं. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

दरअसल, यह हमला आज सुबह देर रात तीन बजकर लगभग 45 मिनट पर जब हुआ तब अचानक से आवाज आने लगी और शहर में हूटर बजने लगे. इस दौरान तुरंत ही यूक्रेनी सेना ने मोर्चा लेते हुए मिसाइलों को रोक दिया. साथ ही कई सारे ड्रोन भी जवानों ने मार गिराए. वहीं अब यूक्रेन के राष्‍ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने भीषण हवाई हमले की चेतावनी के बाद एयर डिफेंस को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं.

वहीं यूक्रेनी सशस्त्र बलों (Ukraine defense forces) के कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजनी ने बताया है कि मरमांस्क क्षेत्र और कैस्पियन क्षेत्र में कुल मिलाकर 18 क्रूज मिसाइलें दागी गईं और उनमें से 15 मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है. जबकि कीव शहर के प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि शहर में दागी गईं मिसाइलों और कुछ ड्रोन को ढेर कर दिया गया है.अधिक जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी.

Tags

Share this story