Russia-Ukraine War: यूक्रेन को मिले हथियार और गोला बारूद, रक्षा मंत्री बोले-'अब रूस को चौंकाएंगे'

 
Russia-Ukraine War: यूक्रेन को मिले हथियार और गोला बारूद, रक्षा मंत्री बोले-'अब रूस को चौंकाएंगे'

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ग्यारह दिनों से भीषण जंग जारी है. जिसमें हजारों लोगों को जान जा चुकी है और करोड़ों रुपये का नुकसान अब तक हो चुका है लेकिन इस युद्ध के शांत होने के संकेत मिलते कहीं से नहीं दिखाई दे रहे हैं. वहीं अब आज यानि सोमवार को यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूक्रेन को हथियार और गोला बारूद मिल गया है. जिससे अब वह रूस को चौंकाएंगे.

पूर्वी यूरोपीय मीडिया नेक्सटा से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेनी रक्षा मंत्री रेजनिकोव ने बयान देते हुए बताया है कि देश को हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और रूस को एक "आश्चर्य" का वादा किया'.

https://twitter.com/nexta_tv/status/1500730429908963328

आपको बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के शिक्षा मंत्री सेरही शकरलेट (Serhiy Shkarlet) ने जानकारी देकर बताया है कि युद्ध के 11 दिनों में 211 माध्यमिक विद्यालय टूट गए हैं. जिनमें से कुछ पूरी तरह से टूट गए हैं, कुछ क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

बताते चलें कि रूस में नेटफ्लिक्स ने अपनी सेवाएं देना बंद कर दी हैं. नेटफ्लिक्स का कहना है कि वह रूस में अपनी सेवा निलंबित कर रहा है. कंपनी ने रविवार को अपना बयान जारी कर बताया है कि रूस के ‘जमीनी हालात’ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

परमाणु युद्ध के लिए कौन-सा देश है सबसे दमदार? भारत के पास कितने परमाणु हथियार?

https://youtu.be/Ktp9Aaj55jE

ये भी पढ़ें: रूस ने हैवरिशोव्का हवाई अड्डे को हवाई हमलों से किया तबाह ! राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की का दावा

Tags

Share this story