Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना ने 6,000 वर्ग किमी से अधिक के क्षेत्र पर जमाया कब्जा, रूसी सेना ने पीछे खींचे पैर

 
Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना ने 6,000 वर्ग किमी से अधिक के क्षेत्र पर जमाया कब्जा, रूसी सेना ने पीछे खींचे पैर

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है जिस पर विराम नहीं लग पा रहा है. वहीं अब यूक्रेन की सेना ने दक्षिणी और पूर्वी इलाके के 6,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेपर अपना कब्जा जमा लिया है. इस बात की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दी है. जबकि इससे पहले भी सेना ने 20 से अधिक गावों पर भी पर अपना कब्जा जमाया था. जिसमें रूसी सेना ने अपने पैर खींच लिए थे.

वहीं, आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया है कि सेना ने दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले 6,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से उसे अधिक मात्रा में हथियार भेजने के लिए बोला है. जिससे ये अभियान और तेज हो सके.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, रूस के कब्जे के बाद से यूक्रेन ने अपने इलाके से रूसी सौनिकों को खदेड़ना शुरू कर दिया है. जिसके कारण ही रूसी सेना ने यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों व बुनियादी ढांचों पर हमला कर दिया है ताकि यूक्रेन में बिजली को लेकर संकट पैदा हो गया है. वहीं अब सोमवार शाम तक 80 फीसदी बिजली ठीन होने की जानकारी भी सामने आई थी. जबकि इस हमले में खारकीव के पश्चिमी बाहरी इलाके में ऊर्जा संयंत्र में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

ये भी पढ़ें: Queen Elizabeth II की तस्वीर छपे सिक्कों को लेकर बैंक ऑफ इंग्लैंड ने की बड़ी घोषणा,यहां पढ़े पूरी खबर

Tags

Share this story