Russia Ukraine War: राष्ट्रपति बाइडेन ने युद्ध के बीच कीव की धरती पर रखा कदम, कहा- 'हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं'
Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. यहां वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के साथ नजर आए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को सेंट्रल कीव में यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की और उनकी पत्नी ने रिसीव किया. बाइडेन का यह दौरा चौंकाने वाला है. दरअसल, रविवार तड़के प्रेसिडेंट बाइडेन पोलैंड गए थे. यहां से वो एक घंटे का सफर करके ट्रेन के जरिए कीव पहुंच गए. रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल हो गया है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन युद्ध के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं. कीव में जेलेंस्की ने बाइडेन को रिसीव किया.
बाइडन को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ सेंट माइकल गोल्डन-डोम मठ के बाहर देखा गया. उन्होंने एक तरफ राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है, तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की हर संभव मदद करने का भी ऐलान किया है.
Russia Ukraine War के बीच राष्ट्रपति बाइडेन का सरप्राइज़ विजिट
जब बाइडन यूक्रेन कीव पहुंचे तो वहां की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई. कार यातायात रोक दिया गया. सड़कों पर पैदल चलने वाले लोगों को भी रोक दिया गया. जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन की सीमा के पास भारी अमेरिकी सुरक्षा तैनात की गई है. बाइडेन के कीव पहुंचने से पहले इस इलाके में नो-फ्लाई जोन बना दिया गया था. इस दौरान अमेरिकी मिसाइल शील्ड (पेट्रियट) एक्टिव मोड में थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हम सैन्य उपकरण मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका कीव के साथ आखिरी समय तक खड़ा रहेगा. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की यात्रा यूक्रेन के सभी लोगों के समर्थन के लिए बेहद महत्वपूर्ण संकेत है.
इसे भी पढ़ें: North Korea: तानाशाह किम जोंग ने दी अमेरिका को धमकी, बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण