Russia Ukraine War: यूक्रेन की इस मांग को अमेरिका ने नहीं किया पूरा! जो बाइडेन ने साफ़ किया इनकार

 
Russia Ukraine War: यूक्रेन की इस मांग को अमेरिका ने नहीं किया पूरा! जो बाइडेन ने साफ़ किया इनकार

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से F-16 फाइटर जेट देने से इनकार करने के बाद रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव के सलाहकार ने कहा कि यूक्रेन ने पिछले सप्ताह मुख्य युद्धक टैंकों की आपूर्ति हासिल की थी. अब उसने एफ-16 जैसे पश्चिमी चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को हासिल करने की योजना बनाई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में कहा कि यूक्रेन ने रूस के खिलाफ जंग में हमसे F-16 लड़ाकू विमान मांग था. लेकिन हम उन्हें यह मुहैया नहीं कराएंगे. गौरतलब है कि अमेरिका, रूसी तोपों पर गाज गिराने के इरादे से अपना F-16 लड़ाकू विमान देने के फैसले से पीछे हट गया है.

WhatsApp Group Join Now
Russia Ukraine War: यूक्रेन की इस मांग को अमेरिका ने नहीं किया पूरा! जो बाइडेन ने साफ़ किया इनकार
F-16 fighter jets

Russia Ukraine War के लिए यूक्रेन ने US से की थी डिमांड

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि रूस उसके पूर्वी इलाके में आक्रामकता से आगे बढ़ रहा है. जेलेंस्की के इस बयान के बाद ही बाइडेन का यह बयान आया है, जो यकीनन यूक्रेन के लिए झटका होगा क्योंकि वह लगातार अमेरिका पर F-16 के लिए दबाव डाल रहा था.

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति से ये पूछा गया था कि क्या अमेरिका यूक्रेन को एफ16 मुहैया कराएगा. इस सवाल के जवाब में जो बाइडेन ने कहा, "नहीं." हालांकि, फ्रांस और पोलैंड यूक्रेन से इस तरह के किसी भी अनुरोध होने पर मदद करने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं.

Russia Ukraine War: यूक्रेन की इस मांग को अमेरिका ने नहीं किया पूरा! जो बाइडेन ने साफ़ किया इनकार
F-16 fighter jets

फ़्रांस देगा यूक्रेन को सैन्य मदद

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का कहना है कि उन्होंने यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने से इनकार नहीं किया है. लेकिन इसके साथ ही मैक्रों ने कहा कि वह केवल निश्चित शर्तों पर ही ऐसा करेगा. इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि जब सैन्य सहायता की बात आती है, तो "परिभाषा के अनुसार, कुछ भी बाहर नहीं है."

इसे भी पढ़ें: Pakistan: मदद की आस में बैठा रहा पाकिस्तान, IMF ने इस देश को दिए 4.7 बिलियन डॉलर

Tags

Share this story