comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाRussia US Crisis: अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी, ड्रोन क्षतिग्रस्त होने पर भड़के अमेरिकी सीनेट

Russia US Crisis: अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी, ड्रोन क्षतिग्रस्त होने पर भड़के अमेरिकी सीनेट

Published Date:

Russia US Crisis: ब्लैक-सी (काला सागर) के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी ड्रोन से रूसी लड़ाकू जेट टकरा कर क्रैश हो गया. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी सीनेट चक शूमर ने कहा कि “मैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से कहना चाहता हूं कि इससे पहले कि आप दोनों देशों के बीच अनपेक्षित तनाव की वृद्धि का कारण बनें, अपने इस व्यवहार को रोक लें.” ये घटना तब हुई जब अमेरिका का रीपर ड्रोन और रूस के दो फाइटर जेट SU-27 काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में चक्कर लगा रहे थे.

इस घटना के बाद पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी सेना को अनिवार्य रूप से अपने MQ-9 रीपर सर्विलांस ड्रोन को क्रैश करने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि यह एक रूसी जेट से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था. अमेरिकी वायु सेना के जनरल जेम्स हेकर ने कहा कि हमारा एमक्यू-9 इंटरनेशनल एयर स्पेस में नियमित ऑपरेट कर रहा था. तभी इससे एक रूसी विमान टकरा गया.

Russia US Crisis में बढ़ रहा तनाव

अमेरिकी वायु सेना के जनरल जेम्स हेकर ने कहा कि हमारा एमक्यू-9 इंटरनेशनल एयर स्पेस में नियमित ऑपरेट कर रहा था. तभी इससे एक रूसी विमान टकरा गया. जिसके बाद हमारा ड्रोन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद रूस का विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में उन्होंने रूस को दोषी भी ठहराया है.

ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि “रूसी विमान की टक्कर के बाद ड्रोन को काफी नुकसान पहुंचा था और इसके आगे उड़ने की संभावना कम ही थी. ऐसे में हमें मजबूरन इसे काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त करना पड़ा.”

इसे भी पढ़ें: Russian jet: रूस का बड़ा एक्शन! ब्लैक-सी के ऊपर अमेरिकी ड्रोन से टकरा कर रूसी फाइटर जेट क्रैश

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...