Russia Volcano Blast: रूस में फटा ज्वालामुखी! 400 KM तक फैला राख का बादल, स्कूल किए गए बंद

 
Russia Volcano Blast: रूस में फटा ज्वालामुखी! 400 KM तक फैला राख का बादल, स्कूल किए गए बंद

Russia Volcano Blast: रूस का सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में मंगलवार को फिर से विस्फोट हो गया. शिवेल्चु नाम का ये ज्वालामुखी इससे पहले 2007 में फटा था. बता दे कि मंगलवार को हुए विस्फोट से उठे धुएं के गुब्बार के कारण रूस के कामाच्का पेनिनसुला में काफी समय तक एयर ट्रैफिक को बंद रखना पड़ा.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ज्वालामुखी के फटने से उठा धुएं का गुब्बार 1 लाख 8 हजार स्क्वेयर किलोमीटर में फैल गया, वहीं इससे उड़ी राख पश्चिम में 400 किलोमीटर और दक्षिण में 270 किलोमीटर तक फैल गई.जिससे हवाई यातायात को खतरा पैदा हो गया.वहीं रूसी एकेडमी ऑफ साइंसेज की पूर्वी शाखा के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान ने विमानों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी कि गर्म लावा की धाराएं सड़क को अवरुद्ध कर सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now

सभी स्कूल बंद कर दिए गए (Russia Volcano Blast)

ज्वालामुखी के असर से बचाने के लिए 6 हजार किलोमीटर तक के दायरे के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही लोगों को अपने गह्रों में ही रहने की सलाह दी गई है. राख के बादल में स्टैटिक बिजली के कारण गड़गड़ाहट के साथ ज्वालामुखी से कई किलोमीटर के दायरे में आकाश काले बादल से ढका हुआ था. बता दें कि यंग शिवलुच का सबसे हालिया विस्फोट 15 अगस्त 1999 को शुरू हुआ था जो 2021 तक जारी रहा.

क्या होती है ज्वालामुखी?

ज्वालामुखी धरती की सतह पर मौजूद प्राकृतिक दरारें होती हैं. इनसे होकर धरती के आंतरिक भाग से पिघला हुआ पदार्थ जैसे मैग्मा, लावा, राख आदि विस्फोट के साथ बाहर निकलते हैं. ज्वालामुखी पृथ्वी पर मौजूद 7 टेक्टोनिक प्लेट्स और 28 सब टेक्टोनिक प्लेट्स के आपस में टकराने के कारण बनते हैं. दुनिया का सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना इटली में है.

इसे भी पढ़ें: China-Taiwan Conflict: तनाव के चलते चीन और ताइवान हुए आमने-सामने, युद्ध की तैयारी में जुटे जिनपिंग!

Tags

Share this story