Russian jet: रूस का बड़ा एक्शन! ब्लैक-सी के ऊपर अमेरिकी ड्रोन से टकरा कर रूसी फाइटर जेट क्रैश
मॉस्को. एक रूसी लड़ाकू जेट ब्लैक-सी (काला सागर) के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी ड्रोन से टकरा कर क्रैश हो गया. एएफपी की खबर के मुताबिक, दो Su-27 फाइटर जेट ने टकराने से पहले से कई बार इसके सामने फ्यूल डंप करके MQ-9 नाम के इस ड्रोन को रोकने का प्रयास किया था. यूएस एयरफोर्स के जनरल जेम्स हेकर ने बताया कि हमारा MQ-9 ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित संचालन कर रहा था. जब इसे एक रूसी जेट द्वारा रोका गया और उस पर हमला किया गया. इसके बाद नतीजतन ये हादसा हुआ. इसमें ड्रोन भी क्रैश पूरी तरह तबाह हो गया है।
एक रूसी लड़ाकू जेट मार गिराया ड्रोन
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक घटना से परिचित एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया, एक रूसी लड़ाकू जेट ने मंगलवार को अमेरिकी वायु सेना के MQ-9 रीपर ड्रोन के प्रोपेलर को नुकसान पहुंचाने के बाद काला सागर के ऊपर ड्रोन को मार गिराया.