Russia: राशन और हथियार की कमी से जूझ रहे रूसी सैनिक, बोेले-'माइनस 25 डिग्री में ऐसे लड़ना मुश्किल'

 
Russia: राशन और हथियार की कमी से जूझ रहे रूसी सैनिक, बोेले-'माइनस 25 डिग्री में ऐसे लड़ना मुश्किल'

रूस और यूक्रेन का युद्ध पिछले काफी महीनों से चल रहा है जिसमें अब तक हजारों सैनिकों की जान भी जा चुकी है. वहीं अब रूस के सैनिक माइनस 25 डिग्री के तापमान में राशन और हथियार की कमी से जूझ रहे हैं. जब उनके शीर्ष अधिकारियों ने उनकी इस मांग को अनदेखा कर दिया तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और एक वीडियो पोस्ट कर दी, जिसमें वह राशन और हथियार की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं.

रूसी सैनिकों ने कहा है कि हमारा कमांडर हमारी मजबूरी समझने के लिए तैयार नहीं है. जब हम कहते हैं कि और अधिक राशन और हथियार उपलब्ध कराएं तब वह हाथ खड़ा कर देते हैं और कहते हैं इसी से काम चलाना पड़ेगा. दुश्मन से लड़ने से पहले ही हमारी कंपनी यहीं खत्म हो जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

सैनिक बोले-'हमें धमकाते रहता है हमारा नेतृत्व'

वीडियो के मुताबिक दो दर्जन से अधिक सैनिकों की तरफ से बोलते हुए एक रूसी सैनिक ने बोला कि यह अब माइनस 25 डिग्री है, हमें यहां बर्फ में रहना है, इसलिए राशन और हथियार की पूरी व्यवस्था की जाए. साथ ही सैनिकों ने कहा कि हमारा नेतृत्व हमें धमकाते रहता है, ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल होगा, इसलिए स्थिति को सुधारने की जरूरत है.

वहीं पश्चिमी अधिकारियों ने भी पुष्टि करते हुए कहा है कि रूस सैन्य उपकरणों और राशन की कमी से जूझ रहा है, जिससे सैनिकों का मनोबल और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ने की क्षमता प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें: सामने आया खौफनाक वीडियो! फेसबुक Live पर क्रैश से ठीक पहले यूपी का युवक बोला ‘मरा-मरा-मरा!’

Tags

Share this story