Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में बड़ा बस हादसा, हज यात्रियों से भरी बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत, 29 घायल
Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में एक भयानक बस हादसा हुआ है जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई है और 29 घायल हुए हैं. हादसा देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में हुआ. यह हादसा इस्लाम के पवित्र महीने रमजान में हुआ है जब बड़ी संख्या में मुस्लिम श्रद्धालु हज और उमराह के लिए सऊदी अरब के मक्का और मदीना जाते हैं. जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस एक पुल से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई. आग में झुलस कर 20 की मौत हो गई और 29 बुरी तरह घायल हो गए हैं.
ये हादसा रमजान के पहले हफ्ते में हुआ है. बस हादसे में शामिल पीड़ित लोग अलग-अलग देश के रहने वाले हैं. दक्षिणी प्रांत असीर की घटना इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का और मदीना में जाने वालों को ले जाते वक्त हुई. यहां हमेशा यात्रियों को सुरक्षित रूप से ले जाने के दौरान लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
Saudi Arabia Accident कैसे हुआ
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना ब्रेक फेल होने की वजह से हुई. बस पुल से टकरा कर पलट गई और तेज आग लग गई. सऊदी सिविल डिफेंस और रेड क्रिसेंट अथॉरिटी की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया. मृतकों और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है. रमजान के महीने में मक्का शहर श्रद्धालुओं से भरा रहता है. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय और कई दूसरे देशों से भी आते हैं.
बस हादसे में जान गंवाने वाले अलग-अलग देशों से आए थे. यह साल का ऐसा वक्त है जब मक्का और मदीना की सड़कें काफी व्यस्त हो जाती हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को ले जाने वाली गाड़ियां पूरा दिन इन मार्गों पर चला करती हैं. मदीना में साल 2019 के अक्टूबर में एक बस की टक्कर दूसरी गाड़ी से हो गई थी, जिसमें लगभग 35 विदेशी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें: Shooting in US: अमेरिका के प्राइमरी स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 3 बच्चों समेत अब तक 6 की मौत