पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान हिंसा करने वालो पर जमकर बरसी शेख हसीना, कहा: आग से खेल रहे हो, अंजाम बुरा होगा
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की यात्रा के दौरान हिंसा करने वाले कट्टरपंथियों को कड़ी फटकार लगाई है. हसीना ने दो-टूक शब्दों में उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वे आग से खेल रहे हैं और यदि बाज नहीं आए तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बांग्लादेश एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इस्लाम के नाम पर किसी पर हमला करना ठीक नहीं है.
संसद में बोलते हुए शेख हसीना ने कहा, 'क्या हिफाजत-ए-इस्लाम से जुड़े लोग भारत स्थित देवबंद पढ़ने नहीं जाते हैं. अगर ऐसा है तो आपको भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा का विरोध करने का अधिकार किसने दिया. आप जब बाहर पढ़ने जाते हैं तो सरकार सारा इंतजाम करती है, लेकिन इसके बावजूद विरोध करना आश्चर्यचकित करता है'
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का आम नागरिक इस्लाम को नष्ट करने वाले ऐसे आतंकियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा. इस्लाम शांति का धर्म है, लेकिन इसके बावजूद इस्लाम के नाम पर इन आतंकियों ने जनता पर हमला किया. उन्होंने साफ किया कि उनकी सरकार ऐसी आतंकी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी.
दुनिया से जुडी तमाम खबरों की अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करे
पीएम मोदी के दौरान भड़की थी हिंसा
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी थी. कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिरों पर हमला कर दिया था. हिंसा की विभिन्न घटनाओं में लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हिंसा के पीछे हिफाजत-ए-इस्लाम के कट्टरपंथियों का हाथ था.
पुलिस की कार्रवाई में 10 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में हिफाजत-ए-इस्लाम से जुड़े कट्टरपंथियों ने पूर्वी जिले ब्राह्माणबरिया में भी एक ट्रेन पर हमला कर दिया था.
ये भी पढ़ें: 1971 में पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेश में किए नरसंहार पर माफ़ी मांगे पाकिस्तान- पूर्व PAK राजनयिक