स्वेज नहर में फंसे जहाज़ में बजी 'धूम' फिल्म की धुन, वीडियो हो रहा वायरल

 
स्वेज नहर में फंसे जहाज़ में बजी 'धूम' फिल्म की धुन, वीडियो हो रहा वायरल

करीब एक हफ्ते तक दुनिया में खबरों का मुख्य आकर्षण रहा स्वेज नहर में फंसे जहाज को आखिरकार आजाद करा लिया गया. बतादें, इस जहाज ने दुनिया के सबसे व्यस्त कमर्शल रास्तों में से एक को बंद कर रखा था और इसलिए यह पूरा मामला काफी चर्चित रहा. अब जब जहाज आजाद हो गया है तो इसके ताजा वीडियो ने फिर लोगों का ध्यान खींचा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो और शेयर हो रहे वीडियो के मुताबिक इस जहाज के हॉर्न से बॉलिवुड फिल्म 'धूम' की धुन निकल रही थी.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. इसमें सुनाई दे रहा है कि Evergreen कंपनी के Ever Given जहाज के हॉर्न से बॉलिवुड की सुपरहिट मूवी 'धूम' की धुन बजाई गई. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन ऐसा हुआ होगा, यह मानना मुश्किल नहीं है. दरअसल, इस जहाज का पूरा स्टाफ भारतीय था. इस पर सवार 25 क्रू सदस्य भारत के थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/dakuwithchaku/status/1376530049604575236?s=20

साल 2004 में बहुचर्चित रही इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर मयूर पुरी ने भी इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा "वाओ"

https://twitter.com/mayurpuri/status/1376536013896568838?s=20

आपको बता दें कि एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला एवर गिवेन (Ever Given) नामक मालवाहक जहाज मंगलवार को स्‍वेज नहर में फंस गया था, जिसको हफ्ते भर की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. गौरतलब है इससे स्‍वेज नहर के दोनों तरफ समुद्र में जाम लग गया था और 350 से ज्‍यादा मालवाहक जहाज फंस गए थे.

ये भी पढ़ें: इमरान खान ने पीएम मोदी की चिट्ठी का दिया जवाब लिखा: शांति के लिए कश्मीर समस्या का हल जरूरी

Tags

Share this story