मेक्सिको से दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, इंसान का सर मुंह में दबाए ले जा रहा कुत्ता, देखें Video
मेक्सिको (Mexico Viral Video) के ज़ाकाटेकस शहर का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसे देखने के बाद किसी का भी मुंह डिब्बा जैसा खुला रह जाएगा. क्योंकि इसमें एक कुत्ता इंसान का कटा हुआ सर मुंह में दबाए हुए ले जा रहा होता है, जिसका लोग वीडियो बना लेते हैं औऱ रास्ते में चलते हुए वाहन चालकों की आंखे फटी रह जाती हैं.
एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने फॉक्स को जानकारी देकर बताया था कि बुधवार को मोंटे एस्कोबेडो शहर में एक स्वचालित टेलर बूथ में सिर और शरीर के अन्य हिस्सों को छोड़ दिया गया था. पीड़िता की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है और शरीर के बाकी हिस्सों का भी कुछ पता नहीं चला है.
देखिए ये डरावना वीडियो
हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हमने कुत्ते के मुंह से सिर छुड़ा लिया है. वीडियो कथित तौर पर हिंसा प्रभावित उत्तरी राज्य ज़ाकाटेकस का है. पचा चला है कि कुत्ता इस सिर को किसी अपराध स्थल से उठाकर लाया था और इसे खाने के लिए कहीं ले जा रहा था. लेकिन उससे पहले ही वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत कुत्ते से सर छुड़वा लिया गया.
आपको बता दें कि इस ट्वीटर के पेज Ibar Yahawadah पर शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. विदित हो कि अगर आप कमजोर दिल के हैं तो इस वीडियो को बिल्कुल भी न देखें क्योंकि यह वीडियो हैरान कर देने वाला है.
ये भी पढ़ें: ‘सेलिब्रिटी’ को देख 13 फुट की गली में घुस गए थे एक लाख लोग, राष्ट्रपति पूरे हादसे की कराएंगे जांच