Smoke bomb: बाल-बाल बचे जापान के PM फुमियो किशिदा, रैली के दौरान स्मोक बम से हमला; एक अरेस्ट

 
Smoke bomb: बाल-बाल बचे जापान के PM फुमियो किशिदा, रैली के दौरान स्मोक बम से हमला; एक अरेस्ट

Smoke bomb: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भाषण दे रहे थे तभी स्मोक बम से हमला किया गया. स्मोक बम की आवाज से हड़कंप मच गया. सामने आये वीडियो में स्मोक बम हमले के बाद भीड़ भागने लगी. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत लिया गया है. पीएम फुमियो जब भाषण दे रहे थे, उसी समय स्मोक बम से हमला किया गया. प्रधानमंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया है. घटनास्थल पर जमा हुए लोग सुरक्षित बचने के लिए दौड़ने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशिदा के पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी.19 सेकंड के फुटेज में मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों को उस जगह से भागते हुए दिखाया गया है.

ब्लास्ट के बाद पीएम किशिदा बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि वह सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में स्पीच देने वाले थे. रिपोर्ट के मुताबिक, PM किशिदा वाकायामा शहर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. वो इस महीने के अंत में होने वाले उप-चुनाव के लिए अपनी पार्टी- लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने वाले थे.

WhatsApp Group Join Now

Smoke bomb ब्लास्ट के बाद मचा हड़कंप

धमाके की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रैली के दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मी संदिग्ध हमलावर को पकड़ रहे हैं. वो भागने की कोशिश करता है, लेकिन सिक्योरिटी पर्सनल उसे जमीन पर गिरा देते हैं और उसे पकड़ लेते हैं.

सुरक्षित देश में सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन शिंजो आबे पर हमले के बाद पुलिस ने इसको लेकर रिव्यू किया था और सुरक्षा पहले से ज्यादा चाक चौबंद थी. अब एक बार फिर सुरक्षा को लेकर रिव्यू करने की जरुरत है क्योंकि आने वाले कुछ समय में हिरोशिमा शहर में जी7 की तैयारी भी हो रही है.

इसे भी पढ़ें: North Korea ने फिर दागी मिसाइल! जापान मे जारी हुआ अलर्ट, पीएम ने कहा – तुरंत जगह खाली करें लोग

Tags

Share this story