South Korea: 'सेलिब्रिटी' को देख 13 फुट की गली में घुस गए थे एक लाख लोग, राष्ट्रपति पूरे हादसे की कराएंगे जांच
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में कल रात को एक बड़ी और भीषण घटना हुई. हैलोवीन कार्यक्रम के दौरान सेलिब्रिटी को देखने के दौरान ऐसी भगदड़ मच गई जिसमें करीब 151 लोगों की जान चली गई है और कई सारे लोग घायल भी हुए हैं. वहीं इस बड़ी घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. वहीं अब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने देश की सबसे भीषण आपदाओं में से एक इस पूरी जांच करने की कसम खाई है.
जानकारी मिल रही है कि हैलोवीन कार्यक्रम के दौरान पहले ही काफी भीड़ थी. तभी जब गली के पास लोगों ने एक सेलिब्रिटी को देख लिया तो एकदम से करीब लाख लोगों की भीड़ 13 फुट की गली में घुस पड़ी जबकि वहां पर पहले से ही काफी भीड़ थी. जिसके कारण वहां पर लोगों को सांस लेने की भी जगह नहीं मिली और धक्का मुक्की में कई लोगों की जान चली गई.
सांस घटने की वजह से कई लोगों की हुई मौत
पता चला है कि भीड़ इतनी अधिक हो गई थी कि लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए जबकि सांस घुट जाने से कई लोगों की हार्ट अटैक भी आया है. भीड़ की वजह से ही एम्बुलेंस को भी घायलों को पहुंचने में काफी दिक्कत हुई है. जबकि कई सारे लोग इस हादसे से अंजान थे लेकिन फिर जब पुलिस ने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए कहा लेकिन फिर भी लोगों को काफी देर बाद इलाज मिल पाया जिसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 12 विदेशियों की भी मौत हुई है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर जताया दुख
वहीं इस बड़ी घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'सियोल में मची भगदड़ में इतने युवाओं की मौत पर गहरा सदमा लगा. अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं, हम इस कठिन समय के दौरान कोरिया गणराज्य के साथ एकजुटता से खड़े हैं'.
ये भी पढ़ें: साउथ कोरिया में हैलोवीन फेस्टिवल में बड़ा हादसा, भगदड़ में 151 की मौत, कई लोगों को आया कर्डियक अरेस्ट