South Koreans Age: यहां के नागरिकों की उम्र हो जाएगी कम! जानें कैसे होगा ये 'चमत्कार'

 
South Koreans Age: यहां के नागरिकों की उम्र हो जाएगी कम! जानें कैसे होगा ये 'चमत्कार'

South Koreans Age: दक्षिण कोरिया में लोगों की उम्र को लेकर नया कानून बन गया है. नए कानून से नागरिकों की उम्र 1 से दो साल कम हो जाएगी. इसके जरिए अब सरकारी काम में सिर्फ अंतरराष्ट्रीय उम्र का ही इस्तेमाल होगा. अब तक दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति के उम्र की गणना अंतरराष्ट्रीय उम्र, कोरियाई उम्र और कैलेंडर उम्र के जरिए की जाती है.

दक्षिण कोरियाई सरकार ने लोगों की उम्र गणना के लिए एक नया कानून पारित किया. वर्तमान में दक्षिण कोरियाई लोगों के उम्र की गणना एक तरीके से नहीं, बल्कि तीन-तीन तरीकों से की जाती है. अब नए कानून से उम्र की गणना की जाएगी.

South Koreans Age के नए कानून में कैसे होगी गणना?

अब दक्षिण कोरिया में किसी भी सरकारी कागज में लोगों की तीन-तीन उम्र की जगह बाकी देशों के नागरिकों की तरह सिर्फ एक उम्र ही लिखी जाएगी. दक्षिण कोरियाई नागरिक अपनी कैलेंडर आयु का इस्तेमाल करते हैं. यह अंतरराष्ट्रीय और कोरियाई उम्र के बीच का एक मैशअप है. इसमें बच्चों को जन्म के दिन शून्य वर्ष का माना जाता है. हालांकि, 1 जनवरी को उनकी आयु में 1 वर्ष जोड़ते हैं.

WhatsApp Group Join Now
South Koreans Age: यहां के नागरिकों की उम्र हो जाएगी कम! जानें कैसे होगा ये 'चमत्कार'
south korean public

अंतरराष्ट्रीय उम्र के क्या अलग मायने हैं?

अंतरराष्ट्रीय उम्र का मतलब उसके जन्म के बाद के वर्षों की संख्या से है. यह शून्य से शुरू होता है. यही प्रणाली दुनिया के अधिकांश देशों में इस्तेमाल की जाती है. अंतरराष्ट्रीय उम्र से गणना की गई उम्र का उपयोग अक्सर कानूनी और आधिकारिक मामलों के लिए किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: Baba Vanga Prediction: साल 2023 के लिए बाबा वेंगा ने भारत को लेकर की ये भविष्यवाणियां, सुनकर दहल जाएगा आपका दिल

Tags

Share this story