Spain Flood: बह गई कारें, दीवारें ढही, 51 लोगों की हुई मौत, वीडियो में देखें विनाशकारी दृश्य
Spain Flood: दक्षिण-पूर्वी स्पेन में अचानक आई बाढ़ से हाहाकार मच गया है। कुछ ही घंटों में भारी बारिश से सड़कें नदियों में बदल गईं, और कारें तिनके की तरह पानी में बहने लगीं। बाढ़ से घरों और इमारतों में पानी भर गया, जिससे अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं। रेस्क्यू टीम पानी में फंसे लोगों को बचाने में जुटी है, जबकि हर तरफ बाढ़ से मची तबाही के वीडियो सामने आ रहे हैं।
भारी बारिश से सड़कें जलमग्न, हवाई उड़ानें और सड़क यातायात प्रभावित
मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से वैलेंसिया सहित दक्षिणी और पूर्वी स्पेन में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। मलागा से लेकर वैलेंसिया तक बाढ़ ने अपने रौद्र रूप दिखाया है। वैलेंसिया एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 12 विमानों को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट किया गया। स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, और सड़कों पर आवाजाही ठप है।
🚨🚨🇪🇸🇪🇸
— World Crisis Tracker (@WorldCrisi19621) October 30, 2024
Flood Destruction in Spain
Pray for Spain 🙏 🙏#DANA #Chiva #Valencia #Storm #Spain #Floods #Flooding #SpainFloods #Inundación #InundacionesEnEspaña #España pic.twitter.com/JJGJAiFrFM
रेस्क्यू टीम जुटी राहत कार्य में, अब तक कई शव बरामद
रेस्क्यू टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है। कई शवों को पानी से निकाला जा चुका है। अधिकारियों ने कहा है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।
मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
स्पेन की मौसम विज्ञान एजेंसी एईएमईटी ने पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में बुधवार के लिए अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस सप्ताह के अंत तक भारी बारिश की संभावना है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।