G20 Summit 2023 में हिस्सा लेने से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए स्पेन के राष्ट्रपति, दौरा हुआ रद्द

 
spanish president


 G20 Summit: आज से भारत में  जी20 शिखर सम्मेलन हो रहा है। इसमें भाग लेने से पहले स्पेन के राष्ट्रपति कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। सांचेज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, लेकिन भारत की यात्रा नहीं कर पाऊंगा। अब नेताओं के शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व कार्यवाहक प्रथम उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस करेंगे। इसलिए अब वे G20 समिट में हिस्सा नहीं लेंगे। स्पेन की तरफ़ से विदेश मंत्री समिट में शामिल होंगे। इससे पहले अमेरिका की प्रथम महिला जेल बाइडेन भी कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। जांच में अमेरिका के राष्ट्रपति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसलिए वे भारत आ रहे हैं। बता दें कि इस मीटिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन शामिल नहीं हो रहे हैं। उनकी जगह अन्य मंत्री शामिल हो रहे हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगे शामिल

वहीं,  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर 9 सितंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर के बीच होने वाला है. सूत्रों ने आगे कहा कि मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन के अंत में दोपहर के भोजन पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे. दोनों की मुलाकात जुलाई में बैस्टिल डे परेड में शामिल होने के लिए मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान हुई थी

WhatsApp Group Join Now


भारत में फ्रांसीसी दूतावास के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान मैक्रों अन्य विश्‍व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। विशेष रूप से अपने ब्राजीलियाई और इंडोनेशियाई समकक्षों लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और जोको विडोडो और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ।  भारत से रवाना होने से पहले मैक्रों दूतावास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकते हैं।  जी20 शिखर सम्मेलन के माध्यम से फ्रांसीसी राष्ट्रपति हर महाद्वीप के अपने समकक्षों के साथ चल रही बातचीत जारी रखेंगे।


3 दिन के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल यानी 8 सितंबर को 3 दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। ये राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा। वो शाम को एयरफोर्स-1 से दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हें रिसीव कर सकते हैं। 8 सितंबर को बाइडेन PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। पहले व्हाइट हाउस ने बताया था कि वो 7 सितंबर से दिल्ली के दौरे पर रहेंगे।अब व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि वो अमेरिका से जर्मनी के रैम्स्टीन शहर जाएंगे। वहां से भारत आएंगे। इसके बाद 9-10 सितंबर को वो G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। बाइडेन को दिल्ली के ITC मौर्या होटल में ठहराया जाएगा। बाइडेन की सुरक्षा के लिए अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की टीम 3 दिन पहले ही भारत पहुंच चुकी है।

Tags

Share this story