Srilanka: कुएं की खुदाई में मिला 510 किलो का पत्थर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
श्रीलंका (Srilanka) में एक व्यक्ति के घर के पीछे हुई खुदाई में उसकी किस्मत का दरवाजा खुल गया है. खुदाई के दौरान नीलम का एक पत्थर मिला है जिसकी बाजार में कीतम 10 करोड़ डॉलर है यानि भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 74 करोड़ से भी अधिक है. विश्लेषण में पता चला है कि बेहद उच्च श्रेणी का यह बेशकीमती पत्थर है. आइए बताते हैं कि कौन हैं यह शख्स...
दरअसल, श्रीलंका में रहने वाले डॉ. गमागे जो कि बेशकीमती पत्थरों के कारोबारी हैं. यह पत्थर रत्नापुरा शहर में पाया गया है. यह जगह जेम सिटी कहलाती है. उन्होंने जानकारी देेते हुए बताया है कि इस खोज के बारे में उन्होंने वहां की थॉरिटीज को जानकारी दे दी है. डॉ. गमागे बतातें है कि घर के पीछे पत्थर की सफाई के दौरान उससे नीलम के कुछ टुकड़े अलग होकर गिर गए थे. जिससे एक टुकड़ा कुएं जा गिरा होगा. इसके बाद उन्होंने विश्लेषण किया तो पता चला कि वह नीलम का काफी बेशकीमती पत्थर है.
डॉ. गमागे के अनुसार नीलम के इस पत्थर की सफाई करने में एक साल का समय लगेगा. फिर ही इसका विश्लेषण करके इसका पंजीकरण हो सकेगा. वहीं विशेषज्ञों ने इस पत्थर का नाम सेरेंडिपिटी सैफायर रखा है. इस पत्थर का वजन 510 किलो का है जो कि 25 लाख कैरेट का है.
वहीं कारोबारी डॉ. गमागे ने बीबीसी को दी जानकारी में बताया है कि जो व्यक्ति उनके यहां कुएं की खोदाई कर रहा था, उसने खुदाई के दौरान उन्हें कुछ बेशकीमती पत्थर जमीन के अंदर दबे होने की सूचना दी थी. जिसके बाद वह लोग इस बड़े पत्थर को निकालने में सफल रहे. जिसकी कीमत करोड़ों में हैं.
ये भी पढ़ें: कमिश्नर के लापता कुत्ते को खोजने में जुटे सभी अधिकारी, घर-घर तलाशी कर रही पुलिस