स्वेज नहर में पिछले छह दिनों से फंसे विशाल जहाज़ को निकालने में मिली बड़ी कामयाबी, सभी सुरक्षित

 
स्वेज नहर में पिछले छह दिनों से फंसे विशाल जहाज़ को निकालने में मिली बड़ी कामयाबी, सभी सुरक्षित

दुनिया के सबसे व्यस्त कारोबारी मार्ग मिस्र की स्वेज नहर में बीते मंगलवार (23 मार्च) को चीन से माल लेकर आ रहे एक विशाल मालवाहक जहाज एवरग्रीन के फंस जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. हालांकि, अब जानकारी मिली है कि इस जहाज को छह दिन बाद सोमवार सुबह 04:30 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया हौ और अब यह धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रहा है.

बतादे, इस कार्गो जहाज को दुनिया के सबसे विशाल मालवाहक कंटेनर जहाज में से एक माना जाता है. 'EVERGREEN' नाम का ये जहाज एशिया और यूरोप के बीच चलता है. इस कंटेनर जहाज को आज फिर से शुरू किया गया. इन्च केप शिपिंग सर्विसेज ने इसकी जानकारी दी है. स्वेज नहर प्राधिकरण ने इससे पहले जानकारी दी थी कि विशालकाय कंटेनर जहाज को आंशिक रूप से निकाल लिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1376385437644718084?s=20

बता दें कि पिछले पांच दिनों से इस विशालकाय जहाज को निकालने की कोशिश की जा रही थी. इस जहाज के फंसने से कई कंटेनर जहाजों को दूसरे रुट से यात्रा करनी पड़ी. स्वेज नहर में हर दिन 50 जहाज आवाजाही करते हैं. दुनिया का 12 फीसदी व्यापार स्वेज नहर से होकर गुजरता है.

जहाज के फंसने से हर घंटे लगभग 400 मिलियन डॉलर के व्यापार का नुकसान हो रहा था. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को इस मार्ग पर सौ से ज्यादा जहाज जाम में फंसे गए थे. इस जहाज को 25 भारतीय चला रहे हैं. सभी भारतीय चालक पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए हैं.

ये भी पढ़ें: म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद बढ़ी बर्बरता, 3000 नागरिक भागे थाईलैंड

Tags

Share this story