Sudan conflict: सेना व अर्धसैनिक बल के बीच चल रही जंग सात दिनों के लिए थमी, अब तक 400 की मौत

 
Sudan conflict: सेना व अर्धसैनिक बल के बीच चल रही जंग सात दिनों के लिए थमी, अब तक 400 की मौत

Sudan conflict: सूडान में सेना व अर्धसैनिक बल के बीच पिछले कई दिनों से जंग चल रही है जिसमें अब तक 400 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कल से सात दिनों के लिए युद्ध को रोक दिया गया है. दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत में यह तय हुआ है कि चार मई से लेकर ग्यारह मई तक कोई भी किसी पर हमला नहीं करेगा. इस बात की जानकारी जुबा में दक्षिण सूडान के विदेश मंत्रालय ने दी है.

दरअसल, विदेश मंत्रालय का कहना है कि दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सलवा कीर मयारदित के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई. युद्ध में शामिल दोनों पक्ष चार मई से 11 मई तक युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. सूडान सशस्त्र बल (SAF) और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के नेता जनरल मोहम्मद हमदान डागलो ने युद्धविराम के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है. इस वार्ता के लिए अपने प्रतिनिधियों का नाम देने पर भी सहमत हुए हैं.

इतना ही नहीं राष्ट्रपति सलवा कीर ने सूडानी नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने प्रतिनिधियों का नाम दें और जल्द से जल्द वार्ता शुरू करने की तारीख प्रस्तावित करें. बता दें कि कार्यवाहक विदेश और अंतर्राष्ट्रीय मंत्री भी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने समकक्षों के साथ जुड़े रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि सूडान की इस जंग के चलते भारत ने ऑपरेशन कावेरी चलाया है, जिससे वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. इस काम में सेना भी लगे हुए हैं. विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक सुडान से लगभग 3,000 लोग अपने वतन भारत वापस आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: किंग चार्ल्स की ताजपोशी से 4 दिन पहले बकिंघम पैलेस के पास मिले कारतूस, संदिग्ध शख्स गिरफ्तार; सील किया गया महल

Tags

Share this story