रूस परमाणु हथियारों का प्रयोग कर अमेरिका को बनाएगा निशाना! जानिए क्या है मामला

 
रूस परमाणु हथियारों का प्रयोग कर अमेरिका को बनाएगा निशाना! जानिए क्या है मामला

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच चल रही पिछले एक महीने से खूनी जंग चल रही है. यह युद्ध आखिर कब तक चलेगा इसके लिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में परमाणु हमले (Nuclear attack) को लेकर अमेरिका के लोगों की चिंता काफी बढ़ी हुई है. उनका मानना है कि रूस परमाणु हथिरारों से अमेरिका को टारगेट कर सकता है.

एजेंसी की खबर से मिली जानकारी के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 24 फरवरी को आक्रमण शुरू होने के तुरंत बाद अपने देश के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ था. जिससे अमेरिका के लोग काफी चिंतित हो रहे हैं. 71 प्रतिशत अमेरिकियों का मानना है कि रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने से दुनिया में कहीं भी परमाणु हथियारों के प्रयोग होने की संभावना बढ़ गई है.

WhatsApp Group Join Now

अमेरिकियों को सता रही चिंता 

एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च के नए सर्वे के मुताबिक लगभग आधे अमेरिकियों का कहना है कि रूस सीधे परमाणु हथियारों के साथ अमेरिका को निशाना बना सकता है, इसलिए उन सभी के दिल की धड़कने बढ़ी हुई हैं.   

वहीं एमहर्स्ट, मैसाचुसेट्स के एक सेवानिवृत्त शोधकर्ता रॉबिन थॉम्पसन का कहना है कि 'रूस नियंत्रण से बाहर है और मुझे नहीं लगता कि उसे वास्तव में किसी भी चीज की चिंता है, पर वह क्या चाहता है जबकि उसके पास परमाणु हथियार हैं'.

ये भी पढ़ें: चीन के बाद Russia के विदेश मंत्री Sergey Lavrov आएंगे भारत के अहम दौरे पर, जानें UNSC वोटिंग में क्या हुआ था

आज का लव राशिफल | Love Horoscope | 28 March : प्रेमी का विश्वास जीतने के लिए करनी होगी मेहनत

https://youtu.be/qz7g7KLnEBA

Tags

Share this story