तालिबान का ऐलान: वाहनों में नहीं बजेंगे गाने और बिना हिजाब वाली महिलाओं को ऑटो में न बिठाएं
अफगानिस्तान (Afghansitan) में तालिबन अपनी सरकार बनाने के बाद से अक्सर नए-नए कानून और नियम बनाता रहता है. तालिबानी (Taliban) हुकूमत में लागू किए गए जा रहे नए नियमों के कारण वहां की महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही हैं. वहीं अब तालिबान की सरकार ने वहां पर एक नए नियम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि केवल हिजाब पहनने वाली महिलाओं को ही ऑटो या किसी और वाहन में बिठाएं.
इतना ही नहीं तालिबान ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए महिलाओं के साथ उनके घर का कोई पुरूष रिश्तेदार भी जरूर होना चाहिए वरना उन्हें यात्रा नहीं करने दी जाएगी. इसके अलावा नई गाइडलाइंस में बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति अपने वाहन में गाने भी नहीं बजा सकता है.
लंबी यात्रा के लिए महिला के साथ पुरूष का होना जरूरी
मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक अकिफ मुहाजिर ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा है कि 45 मील (72 किलोमीटर) से अधिक की यात्रा करने वाली महिलाओं के साथ उनके घर का पुरूष या फिर कोई रिश्तेदार साथ में होना जरूरी है वरना उन्हें यात्रा करने नहीं दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने सभी वाहन मालिकों से हिजाब पहनने वाली महिलाओं को ही बैठाने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान में मंत्रालय ने वहां के टेलीविजन चैनलों से उन कार्यक्रमों के प्रसारण पर पाबंदी लगाने के लिए कहा था जिसमें महिलाएं शामिल हैं. साथ ही महिला न्यूज एंकर को स्कार्फ पहनने की बात भी कही गई थी.
ये भी पढ़ें: जब व्यक्ति ने सांप को पप्पी लेने की कोशिश की तब क्या हुआ?