अफगानिस्तान: 6 साल अमेरिकी कैद में रहे खूंखार आतंकी को तालिबान ने बनाया रक्षा मंत्री

 
अफगानिस्तान: 6 साल अमेरिकी कैद में रहे खूंखार आतंकी को तालिबान ने बनाया रक्षा मंत्री

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद तालिबान ने (Taliban) अब सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है. मंत्रियों के नाम फाइनल किए जा रहे हैं. कुछ अंतरिम मंत्री भी नियुक्त कर दिए गए हैं. अल जज़ीरा चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने इसी क्रम में दुनिया की सबसे खतरनाक जेल के कैदी और शांतिवार्ता के विरोधी रहे आतंकी को देश के रक्षा विभाग की कमान सौंप दी है. 20 साल बाद अफगान में वापसी करने वाले तालिबान ने ग्वांतानामो बे जेल के पूर्व बंदी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को अफगानिस्तान का अंतरिम रक्षा मंत्री नियुक्त किया है.

6 साल अमेरिका की कैद में था यह खूंखार आतंकी

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर (Mullah Abdul Qayyum Zakir) एक अनुभवी तालिबानी कमांडर (Talibani Commander) है और तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेहद करीबी सहयोगी भी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका (America) में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आतंकी हमले के बाद मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को वर्ष 2001 में अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं ने पकड़ लिया था. साल 2007 तक उसे ग्वांतानामो बे की जेल में बंदी बनाकर रखा गया था. बाद में उसे रिहा कर दिया गया और अफगान सरकार को सौंप दिया गया था.

WhatsApp Group Join Now

बता दें, मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर के अलावा तालिबान ने गुल आगा को वित्त मंत्री बनाया है. वहीं, सद्र इब्राहिम को तालिबान ने अपना कार्यवाहक गृह मंत्री बनाया है. लेकिन सबसे खास बात है कि अभी तक तालिबान की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा नही की गई है. बता दें, मुल्ला आगा और सग्र इब्राहिम दोनों खतरनाक तालिबानी कमांडर हैं. इसमें आगा तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बचपन का साथी है.

ये भी पढ़ें: तालिबान के डर से अफ़ग़ान छोड़कर अब जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी कर रहा यह पूर्व मंत्री, तस्वीरें वायरल

Tags

Share this story