Taliban का महिलाओं पर बरपा कहर, पुरुषों के साथ घुल-मिलकर रेस्तरां में जाकर खाने को किया बैन

इस्लामिक गुरुओं और लोगों की सलाह पर खुले लॉन वाले रेस्तरां में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हेरात प्रांत में परिवारों और महिलाओं का बगीचों या हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां में जाना प्रतिबंधित रहेगा. अफगानिस्तान में Taliban ने अगस्त 2021 में सत्ता पर कब्जा किया था. इसके बाद से तालिबान ने महिलाओं पर कई तरह के बैन लगाए. तालिबानी सरकार ने सोमवार (10 अप्रैल) को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बगीचों या हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां में परिवारों और महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी.
मौलवियों ने अपनी शिकायत में कहा कि ऐसी जगहों पर पुरुष और महिलाओं की भीड़ होने लगी है. अफगान अधिकारियों ने कहा कि हिजाब न पहनने और महिला-पुरुष के एक जगह पर होने की वजह से प्रतिबंध लगाए गए हैं. साल 2021 में सत्ता संभालने के बाद से ही तालिबान लड़कियों और महिलाओं पर लगातार पाबंदियां लगा रहा है.
Taliban ने पहले भी लगाए थे कई प्रतिबंध
अफगानिस्तान में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं के यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम में बैठने पर रोक लगा दी गई थी. इस आदेश का पालन नहीं करने वाले यूनिवर्सिटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई थी. इससे पहले महिलाओं के पार्क जाने, जिम जाने पर भी रोक लगाई जा चुकी है. तालिबानी सरकार ने सोमवार (10 अप्रैल) को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बगीचों या हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां में परिवारों और महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी.
मीडिया को तालिबान की तरफ से दो टूक कहा गया था कि कोई भी महिला एंकर, पुरुषों के साथ शो होस्ट नहीं करेंगी, वहीं किसी भी महिला गेस्ट को भी शो में नहींबुलाया जाएगा. साल 2021 में सत्ता संभालने के बाद से ही तालिबान लड़कियों और महिलाओं पर लगातार पाबंदियां लगा रहा है. उसने पहले बच्चियों और महिलाओं की पढ़ाई पर नियम लागू किए. बाद में उनके संयुक्त राष्ट्र में नौकरी करने सहित कई रोजगार पर रोक लगा दी.
इसे भी पढ़ें: China-Taiwan Conflict: तनाव के चलते चीन और ताइवान हुए आमने-सामने, युद्ध की तैयारी में जुटे जिनपिंग!