9/11 हमले की 20वीं बरसी पर तालिबान करेगा सरकार गठन, US को देगा कड़ा संदेश: रिपोर्ट
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) द्वारा नई सरकार के गठन की कोशिशें तेज हो गई हैं. हालांकि, अभी तक तालिबान ने सरकार को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन अंतरिम सरकार के मंत्रियों के नाम जरूर घोषित किए गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान अमेरिका (America) में हुए 9/11 हमले की 20 बरसी पर ही अपनी सरकार के गठन का ऐलान कर सकता है. ताबिलान को तब तक मंत्रियों के नामों पर चर्चा के लिए समय भी मिल जाएगा वहीं अमेरिका को इससे एक खास संदेश देने की भी कोशिश की जाएगी.
बतादे, 11 सितंबर 2021 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले की बीसवीं बरसी भी है. इसी 9/11 हमले के बाद 20 साल पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला बोला था. तब अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार थी. अमेरिका ने इस हमले के बाद तालिबान को सरकार से उखाड़ फेंका था. अब तालिबान से डील के बाद आखिरकार 20 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी हो चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि तालिबान 9/11 हमले की बरसी पर ही अपनी सरकार का खाका दुनिया के सामने पेश करेगा.
मुल्लाह हसन अखुंद का नाम सबसे आगे
मुल्लाह हसन अखुंद (Mullah Mohammad Hasan Akhund) ने 2001 में अमेरिकी सेना के आने से पहले भी तालिबानी शासन में मंत्री पद संभाला है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि हाल ही में हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ के काबुल दौरे पर मुल्लाह हसन अखुंद के नाम पर सहमति बन गई है. ISI चीफ फैज हामिद अब वापस इस्लामाबाद भी जा चुके हैं. मुल्लाह हसन अखुंद का जन्म कंधार में हुआ था, जिसे तालिबान की जन्मस्थली भी माना जाता है. अखुंद के पास फिलहाल तालिबान के शक्तिशाली संगठन रहबरी शूरा की कमान है, जो अहम फैसले लेती है. इतना ही नहीं मुल्लाह हसन तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा का करीबी भी माना जाता है.
इन तालिबानी नेताओं को मिल सकता है ये पद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) के प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) के गृह मंत्री होने की संभावना है, जबकि तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के बेटे मुल्ला याकूब (Mullah Yaqoob) देश के रक्षा मंत्री के रूप में पदभार संभाल सकता है. तालिबान नेतृत्व जबीहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) को नव-घोषित अमीरात के सूचना मंत्री के रूप में नियुक्त करने के लिए इच्छुक है. तालिबान सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुल्ला अमीर खान मुत्ताकी को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है.