Taliban ने America को दी धमकी, बोला- 31 अगस्त तक वापस कर लें सैनिक वरना भुगतना होगा खामियाजा

 
Taliban ने America को दी धमकी, बोला- 31 अगस्त तक वापस कर लें सैनिक वरना भुगतना होगा खामियाजा

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों ने पिछले कई दिनों से कब्जा कर रखा है. जिसके कारण वहां पर कई देशों के लोग फंस गए हैं. वहीं हजारों की संख्या में लोग वहां से भाग रहे हैं. साथ ही लाखों लोगों ने डर के कारण देश छोड़ दिया है. वहीं अब तालिबान (Taliban) ने अमेरिका (America)को खुली धमकी दी है. तालिबान के एक प्रवक्ता ने आज यानि सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर 31 अगस्त तक अमेरिका के सैनिक वापस नहीं गए तो इसके लिए उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

दरअसल, अमेरिका और नाटो सैनिकों ने अफगानिस्तान काफी हद तक छोड़ दिया है, लेकिन फिलहाल तालिबानियों का राज होने के कारण काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी लोगों को निकालने के लिए बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. जो कि सैनिकों के कब्जे में है. इसी को लेकर तालिबान ने अमिरका को धमकी दी है.

WhatsApp Group Join Now

बिजनेस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तालिबान के प्रवक्ता सोहेल शाहीन ने सोमवार को एक बयान जारी किया. जिममें उसने कहा कि अगर अमेरिका अपने सैनिकों की वापसी में देरी करता है, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा. फिर आगे वह कहता है कि अमेरिकी सेना 31 अगस्त तक यहां से वापस चली जाए नहीं तो इस लिए गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

400 से भारतीय आ चुके हैं वापस

आपको बता दें कि तालिबानियों ने रॉकेट दागे जिसके बाद अफिगास्तान ने भी मोर्चा खोल दिया. दोनों के बीच शुरू हुई इस जंग में हालत बिगड़े चल गए और तालिबानियों ने अफगान पर कब्जा कर अब अपनी हुकुमत चलानी शुरू कर दी है. इसके कारण लोग इस देश को छोड़कर भाग रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं. अब तक 400 से अधिक भारतीय लोग अफगानिस्तान से वापस आ चुके हैं.

वहीं तालिबानी के लड़ाके और पंजशीर पर कब्जा करने को लेकर भी जंग जारी है. तालिबानी लड़ाके पंजशीर पर कब्जा कर अपनी हुकुमत तो चलाना चाहते हैं,  मगर अभी तक यहां पर ये कब्जा नहीं कर पाए हैं. इसको लेकर भी जंग चल रही है. आपको बता दें कि अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से इकलौता ऐसा राज्य है, जहां तालिबान कब्जा नहीं कर पाया है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लटक रही तालिबान की तलवार, क्या तालिबान बनाएगा अपनी क्रिकेट टीम?

Tags

Share this story