अफगानिस्तान: तालिबान राज में फ़िल्म कलाकारों पर संकट, कहा- 'बदल ले अपना पेशा'

 
अफगानिस्तान: तालिबान राज में फ़िल्म कलाकारों पर संकट, कहा- 'बदल ले अपना पेशा'

अफगानिस्तान पर तालिबान कब्जे के बाद यहां हालात बदतर होते जा रहे हैं. हालांकि तालिबान कह रहा है कि वहां के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. बावजूद इसके लगातार अशरफ गनी सरकार के सहयोगियों के साथ ही कलाकार और आम लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. बतादे, 22 जुलाई को तालिबान ने अफगानिस्तान के लोकप्रिय हास्य कलाकार नजर मोहम्मद उर्फ खाशा ज्वान को मौत के घाट उतार दिया था. अब तालिबान ने गायक, फिल्म निर्माताओं और अन्य कलाकारों को लेकर अपनी राय रखी है.

मंगलवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस में उनसे पूछा गया कि तालिबान गायकों और फिल्म निर्माताओं को अपना काम जारी रखने की इजाजत देगा? इसके जवाब में जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अगर शरिया के खिलाफ आकलन किया जाता है तो उन्हें अपना पेशा बदल लेना चाहिए. तालिबान की इसी सख्ती को देखते हुए. अफगानिस्तान सिनेमा जगत की कई हस्तियां तालिबान राज के चलते देश छोड़ कर जा रही हैं. अफगानिस्तान की जानी-मानी पॉप स्टार अर्याना सईद भी तालिबान के डर से भारत आ गई हैं. उन्होंने तालिबान के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और भारत को सच्चा दोस्त बताया है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: ‘नेल पॉलिश लगाने वाली महिलाओं की काट देंगे उंगलियां’, जींस पर पाबंदी: तालिबानी फ़रमान

Tags

Share this story