अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट से 150 भारतीयों को तालिबान ने किया किडनैप, कहा- 'सभी सुरक्षित'
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट से विभिन्न देश अपने-अपने नागरिकों को रेस्क्यू कर रहे हैं. भारत भी अपने नागरिकों की लगातार रेस्क्यू कर रहा है. इस बीच अफगानिस्तान के खबर मिली है कि तालीबानियों ने काबुल एयरपोर्ट से 150 भारतीय नागरिकों को अपने साथ लेकर चला गया है.
इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी है. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं तालिबानियों ने दावा किया है कि सभी 150 भारतीयों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है. तालिबानियों ने बताया कि इन भारतीयों को अगवा नहीं किया गया है.
हालांकि, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने लोगों को दूसरे गेट से हवाई अड्डे तक पहुंचाने की बात कही थी लेकिन वे लोगों को कहां लेकर गए हैं, इसे लेकर चीज़ें अभी तक साफ़ नहीं है. तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वासिक ने 150 से अधिक लोगों के अपहरण के आरोपों से इनकार किया है. अल-इत्तेहा की इस रिपोर्ट पर अब तक भारत सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है.
बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे के बाद वहां के हालात को देखकर भारत सरकार अपने नागरिकों को निकालने में जुटी हुई है. हालांकि अभी भी अफगानिस्तान में कई भारतीय फंसे हुए हैं. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सरकार पुरी कोशिश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब- ईशनिंदा के झूठे आरोपों में फंसे भारतीय शख्स की 604 दिन बाद हुई वतन वापसी, जानें मामला