अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बांग्लादेश देखेगा देश की यह पहली ट्रांसजेंडर टीवी एंकर, देखें

 
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बांग्लादेश देखेगा देश की यह पहली ट्रांसजेंडर टीवी एंकर, देखें

बांग्लादेश को पहला ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर मिल गया है. बांग्लादेश में आज़ादी के पांच दशकों बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के दिन तश्नुवा आनन शिशिर 'Boishkahi TV' चैनल के साथ अपने टीवी करियर की शुरुआत करेंगी. बतादे, बांग्लादेश की तश्नुवा आनन शिशिर लंबे समय से एक टैलेंटेड मॉडल और एक्टर भी हैं. इस वर्ष उनकी झोली में दो बांग्लादेशी फिल्में भी है, जिसमे वे एक महिला फुटबॉल कोच की भूमिका भी निभाने वाली है.

डेली बांग्लादेश के मुताबिक, Boishkahi TV चैनल के जनसंपर्क अधिकारी दुलाल खान ने मीडिया को बताया कि हमने स्वतंत्रता स्वर्ण जयंती की पूर्व संध्या और महिला दिवस के अवसर पर दो ट्रांसजेंडर महिलाओं को हमारे चैनल की न्यूज और नाटक टीम में नियुक्त किया है. यह पहली बार है जब देश के लोग एक ट्रांसजेंडर महिला को एक आधिकारिक समाचार बुलेटिन में समाचार प्रस्तुत करते हुए देखेंगे, जो स्वतंत्रता के 50 वर्षों में पहले कभी नहीं हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही उन्होंने कहा कि 8 मार्च 2021 (सोमवार) को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तस्नुवा अन्नन शिशिर Boishkahi TV  पर अपना पहला समाचार बुलेटिन प्रस्तुत करेंगी. इसके माध्यम से Boishkahi TV देश में एक अभूतपूर्व उदाहरण स्थापित करने जा रहा है. इसके साथ ही वह बांग्लादेश में हजारों ट्रांसजेंडर महिलाओं को प्रेरित करती हुई एक मिसाल भी बनेंगी.

ये भी पढ़ें: TIME मैगज़ीन ने किसान आंदोलन में सम्मिलित महिलाओं को कवर पेज में दी जगह, लिखा- ‘मुझे डराया और खरीदा नहीं जा सकता’

Tags

Share this story