तुर्की में भूकंप ने मचाई खतरनाक तबाही, झूले की तरह हिलने लगी धरती,वीडियो देख कांप जाएगी रूह

 
तुर्की में भूकंप ने मचाई खतरनाक तबाही, झूले की तरह हिलने लगी धरती,वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Turkey Earthquake: हाली ही में  तुर्की में विनाशकारी भूकंप ने कितनी तबाही मचाई है। यहां के लोगों में भूकंप का डर घर कर गया है। तुर्की और सीरिया के सीमा से सटे इलाकों में सोमवार को भी 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि पिछले दिनों आए भयंकर भूकंप में 47,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। हाल ही में आए भूकंप के कुछ लम्हें एक कार में लगे कैमरे में कैद हो गए। ये वीडियो देखने के बाद किसी को भी डर लग सकता है।

https://twitter.com/HispanatoliaEN/status/1627751310912102405?s=20

कैमरे में कैद हुआ भूकंप का मंजर

कार में लगे डैशकैम फुटेज से पता चलता है कि इलाके में सड़क के किनारे कई सारी कार और गाड़ियां खड़ी दिखाई दे हैं। भूकंप आते ही सारी गाड़ियां बुरी तरह से हिलने लगती है। इस वीडियो को एक ट्विटर पेज पर साझा किया गया. जिसके कैप्शन में लिखा है, "हाटे, तुर्की में आज आए भूकंप के क्षण को दिखाने वाला एक और वीडियो, Antakya शहर में एक कार के फ्रंट कैमरा द्वारा रिकॉर्ड किया गया।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: रोटी बेलना, जलेबी बनाना तो कभी भक्तों से बतियाना, देखिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लेटेस्ट तस्वीरें

Tags

Share this story