{"vars":{"id": "109282:4689"}}

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी, बोले-'खुद ही आंतकियों को दे रहा शरण'

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को आतंकवाद का मुद्दा उठाना भारी पड़ गया, क्योंकि इस बात पर अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Hamid Karzai) ने ट्वीट कर उन्हें घेरकर खूब खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'पाकिस्तान तो खुद भी आतंकी संगठनों को पाल रही है'.

हामिद करजई ने ट्वीट कर लिखा है कि 'अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों की मौजूदगी के बारे में दुर्भाग्यपूर्ण और असत्य है, तथ्य विपरीत दिशा में हैं. पाकिस्तान सरकार दशकों से आतंकवाद का पोषण और उपयोग कर रही है'.

फिर आगे उन्होंने लिखा कि अफगानिस्तान के लोग, संस्कृति और विरासत हैं. अफगानिस्तान के लोगों की भलाई को कमजोर करने के लिए दुष्प्रचार और उग्रवाद का इस्तेमाल जारी रखना पाकिस्तान के हित में नहीं है, सभ्य संबंध बनाना है'.

https://twitter.com/KarzaiH/status/1573666264433803265

पाक के पीएम ने पहले कही थी ये बात

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने यह बात इसलिए कही क्योंकि इससे पहले पाक के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा था कि ‘पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने अफगानिस्तान में पल रहे आतंकी संगठनों से खतरों का मुद्दा उठाना चाहता है. इन आतंकी संगठनों में खासतौर पर इस्लामिक स्टेट-खोरासन, तहरीक ए तालिबान, अल कायदा, ईस्ट तरकिस्तान इस्लामिक मूवमेंट, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उजबेकिस्तान आदि शामिल हैं.’

जिस पर करजई ने अपना बयान दिया और कहा है कि जो पाकिस्तान ने स्टेटमेंट दिया है वह बिल्कुल गलत है. वह बोले कि 'अफगानिस्तान आतंकवाद से पीड़ित रहा है और वह आतंकी संगठन पाकिस्तानी सरकार के नियंत्रण में काम कर रहे हैं. इन्हें पाकिस्तान दशकों से अफगानिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है'.

ये भी पढ़ें: क्यों मनाया जाता है विश्व नदी दिवस,जानें इस साल की थीम और इतिहास