राजधानी काबुल के हवाई अड्डे के बाहर धमाके की खबर,धमाके की खबर की पुष्टि पेंटागन ने की

 
राजधानी काबुल के हवाई अड्डे के बाहर धमाके की खबर,धमाके  की खबर की पुष्टि पेंटागन ने की

अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद वहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच राजधानी काबुल के हवाई अड्डे के बाहर धमाके की खबर है हवाई अड्डे पर धमाके की खबर की पुष्टि पेंटागन ने की है।कहा जा रहा है कि इस धमाके में कई लोग घायल हो सकते हैं।

धमाके में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने अमेरिका के सार्वजनिक मामलों के रक्षा सचिव जॉन किर्बी के हवाले से बताया है कि यह धमाका काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुआ है। फि‍लहाल हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है।

बता दें कि आस्‍ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई अन्य सहयोगी देशों की ओर से इस बारे में अलर्ट जारी किया गया था। लोगों से गुजारिश की गई थी कि वे काबुल एयरपोर्ट से दूर ही रहें।

WhatsApp Group Join Now

ब्रिटिश सरकार की ओर से कहा गया था कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की ओर से काबुल हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों को निशाना बनाकर हमले किए जा सकते हैं। यही नहीं अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की ओर से भी लोगों को सतर्क किया गया था।

यह भी पढ़ें: तालिबान ने कहा अफगानिस्तान में शांति कायम है, अंदरूनी मसलों पर दखलंदाजी बर्दास्त नहीं

Tags

Share this story