चीन पहुंची 'बम वाली फ्लाइट' का सच आया सामने, एयरलाइंस ने बताया क्यों उड़ाई गई ये अफवाह?

 
चीन पहुंची 'बम वाली फ्लाइट' का सच आया सामने, एयरलाइंस ने बताया क्यों उड़ाई गई ये  अफवाह?

ईरान से चीन जा रही महान एयरलाइंस (Mahan Airlines) की फ्लाइट में बम होने की खबर पर अफरा-तफरी का मौहाल पैदा हो गया था. हालांकि अब फ्लाइट चीन लैंड कर गई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. बम होने की बात पर एयरलाइंस ने सच्चाई को भांप कर बताया कि बम वाली ये खबर अफवाह है फ्लाइट पूर्ण रूप से सुरक्षित है. वहीं अब सवाल आता है कि आखिर क्यों ऐसी अफवाह उड़ाई गई? इसके पीछे का क्या मकसद हो सकता है?

दिल्ली में नहीं मिली थी इजाजत

दरअसल, आज सुबह से ही  ईरान की राजधानी तेहरान से एक फ्लाइट जा रही थी जिसमें किसी ने बम होने की बात कह दी, जिससे वहां पर लोगों में हड़कंप मच गया. यात्रियों का भी बीपी बढ़ने लगा. फिर दिल्ली में करीबन 45 मिनट तक फ्लाइट लैंड करने के लिए हवा में ही घूमती रही लेकिन इजाजत नहीं मिली थी तो फिर प्लेन को सीधा चीन की तरफ ही मोड दिया गया.

WhatsApp Group Join Now

आखिर क्यों उड़ाई गई अफवाह?

वहीं इस अफवाह पर विराम लगाते हुए एयरलाइंस महान ने अपने बयान में कहा कि इस घटना को देखने से ऐसा लगता है कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को प्रभावित करने के लिए इस तरह की फेक रिपोर्ट को डिजाइन किया गया था, ताकि शांति भंग की जा सके.

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि फ्लाइट सेफ्टी बनाए रखने और यात्रियों को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए महान एयरलाइंस पहले की तरह ही दृढ़ संकल्पित है. बता दें कि फ्लाइट में बम होने की आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: जमीन से चली गोली प्लेन के अंदर बैठे यात्री को कर गई छल्ली, जानिए कैसे हुई ये घटना

Tags

Share this story