एक बिल्डिंग में बसा है पूरा शहर, पुलिस चौकी, स्कूल और अस्पताल से लेकर यहां हैं सारी सुविधाएं

 
एक बिल्डिंग में बसा है पूरा शहर, पुलिस चौकी, स्कूल और अस्पताल से लेकर यहां हैं सारी सुविधाएं

क्या आपने कभी ऐसा सुना है जहां पर एक ही बिल्डिंग में पूरा शहर रहता हो. इसके अलावा स्कूल, अस्पताल, पुलिस चौकी और चर्च से लेकर सारी सुविधाएं एक ही बिल्डिंग में हो. बिजनेस करने वाले अपना व्यापार भी इस बिल्डिंग में ही करता हो. आइए बताते हैं कि आखिर कौन है ऐसा शहर है जहां पर ये सारी सुविधाएं एक ही बिल्डिंग में मौजूद हैं.

हम बात कर रहे हैंं अमेरिका (America) के अलास्का (Alaska) राज्य स्थित व्हिटियर (Whittier City) नाम के एक शहर की. इस शहर में सभी लोग एक ही बिल्डिंग में रहते हैं जिसकी कुल आबादी 200 लोगों की है. इस 14 मंजिला इमारत का नाम बेगिच टावर (Begich Tower) रखा गया है. इस बिल्डिंग में यहां के रहने वालों को सारी सुविधाएं वहीं पर ही मिल जाती है. इसके लिए उन्हें कहीं भी बाहर नहीं जाना पड़ता है.

WhatsApp Group Join Now

इस अनोखी बिल्डिंग में लॉन्डरी, चर्च, पुलिस स्टेशन, अस्पताल और जनरल स्टोर सब एक ही छत के नीचे बना हुआ है. इतनी ही नहीं यहांं पर व्हिटियर स्कूल नाम का एक स्कूल भी टावर के ग्राउंड फ्लोर पर एक सुरंग से जुड़ा हुआ है, वो इसलिए क्योंकि छात्र सर्दी के मौसम में बिना बाहर निकले स्कूल चले जाएं. यहां एक तरफ पुलिस स्टेशन और दूसरी तरफ डाकघर बना है. आपको बता दें कि बिल्डिंग की पहली मंजिल में काफी सारी सुविधाएं हैं, जो एक शहर को चलाने के लिए जरूरी होता है.

बाहर जाने के लिए नहीं बदले जाते हैं कपड़े

दरअसल, 14 मंजिला की इस बिल्डिंग में सभी लोग एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं. लोग यहां पर बिजनेस से जुड़े काम करने के लिए भी पजामा और चप्पल पहनकर ही घर से निकल जाते हैं क्योंकि बाहर तो जाना नहीं होता है. शहर के कई लोग अपने घर से कुछ मीटर की दूरी पर बने एक बंदरगाह में काम करते हैं. बिल्डिंग में स्थानीय निवासियों के लिए एक फिटनेस सेंटर और घर के पास कई कैफे भी बनाए गए हैं.

ये है इस बिल्डिंग का इतिहास

आपको बता दें कि साल 1956 में इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ था और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस जगह पर सेना की बैरक थीं, इस कारण ही यहां पर सभी सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध हैं. फिर कुछ समय बाद लोग आकर यहां रहने लगे और यह एक अपार्टमेंट बन गया. दरअसल, अलास्का के इस क्षेत्र में मौसम काफी खराब रहता है. इस कारण ही स्थानीय लोग कहीं जा नहीं पाते है. अगर वे किसी तरह बाहर जाने की तैयारी करते भी हैं, तो भी उन्हें वापसी के समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

फिल्म इंडस्ट्री की इन अदाकाराओं को ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनना पड़ा भारी, हुईं ट्रोलिंग का जमकर शिकार

https://youtu.be/Sovs_tB5Lbc

ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा! थॉमस नाम के ‘Hacker’ ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप के सर्वर किए थे डाउन

Tags

Share this story