इंडोनेशिया में आया भयंकर भूकंप, मौसम विभाग ने कहा-'आ सकती है सुनामी'

 
इंडोनेशिया में आया भयंकर भूकंप, मौसम विभाग ने कहा-'आ सकती है सुनामी'

इंडोनेशिया (Indonesia) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इंडोनेशिया में आज यानि मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. वहीं यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र बताया है कि भूकंप 7.7 की तीव्रता से आया था. साथ ही भूकंप का केंद्र पांच किमी की गहराई पर था. जिससे आसपास वहां पर हड़कंप मच गया है. वहीं अब मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि सुनामी (Tsunami) भी आ सकती है.

बताते चलें कि भूकंप के कारण हताहत होने वाले लोगों की संख्या काफी कम है. वहीं इस क्षेत्र में अभी के भूकंपों ने सुनामी और भूस्खलन का खतरा पैदा कर दिया है. इसके अलावा प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र का कहना है कि भूकंप केंद्र के 1,000 किमी के भीतर स्थित तटों पर खतरनाक लहरें आने की आशंका जताई जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

यहां पर आती रहती है सुनामी

गौरतलब है कि इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जिसके कारण इस जगह पर अक्सर भूकंप के झटके और सुनामी आती रहती है. रिंग ऑफ फायर एक आर्क की तरह है. जापान (Japan) से दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन में ये आर्क फैला हुआ है.

बता दें कि साल 2004 में इससे पहले इंडोनेशिया में भंयकर भूकंप दर्ज किया गया था. जिसकी रिक्टर स्केल 9.1 मापी गई थी. इस कारण ही यहां पर भयंकर सुनामी आई, जिसकी चपेट में आने से दक्षिण एशिया के 2.2 लाख लोगों की मौत हुई थी.

आख़िर “पाक के आतंकियों” ने हमले के लिए भारत की संसद को ही क्यों चुना ?

https://youtu.be/3h7ouYatEVI

ये भी पढ़ें: ब्रिटिश में Omicron से संक्रमित होकर पहले व्यक्ति की हुई मौत, पीएम ने दी जानकारी

Tags

Share this story