सिर पर सींग लगाकर अमेरिकी संसद में घुस गया था ये ट्रंप समर्थक, कोर्ट ने 41 महीनों के लिए भेजा जेल

 
सिर पर सींग लगाकर अमेरिकी संसद में घुस गया था ये ट्रंप समर्थक, कोर्ट ने 41 महीनों के लिए भेजा जेल

छह जनवरी को अमेरिकी (America) संसद में हंगामा करने वाले एक शख्स को आज संघीय कोर्ट ने सजा सुना दी है. ये डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समर्थक शख्स उस समय अपने सिर पर सींग लगाकर संसद में घुस गया था. जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया था. इसलिए ही बुधवार को इस मामले में अमेरिका के एक संघीय अदालत ने जैकब चांसले (Jacob Chansley) के नाम से जाने वाले इस शख्स को 41 महीने की जेल की सजा सुनाई है.

दरअसल, अमेरिकी जिला न्यायाधीश रॉयस लैम्बर्थ से अभियोजकों ने गुजारिश कर कहा था कि चांसले को 51 महीने की लंबी सजा दी जाए. क्योंकि एक आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास किया है. लैम्बर्थ ने कहा कि उनका मानना ​​है कि सजा सुनाए जाने से पहले चांसले ने जज को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसने कुछ भी गलत कार्य नहीं किया है. आपको बता दें कि जनवरी में आरोपी चांसले को गिरफ्तार किया गया था.

WhatsApp Group Join Now

सजा मिलने पर निराश हो गया आरोपी

वहीं जेल अधिकारियों द्वारा चांसले का सिजोफ्रेनिया, बायपोलर डिसऑर्डर और डिप्रेशन का इलाज कराया गया था. क्योंकि जब उसे सजा मिली तो वह निराश हो गया था. क्योंकि ट्रंप ने भी उसे माफ नहीं किया है. सुनवाई के दौरान आरोपी गहरे हरे रंग के जेल के जंपसूट में पेश हुआ. इस दौरान उसकी दाढ़ी और सिर मुडा हुआ था. दरअसल, ट्रंप ने घटना से पहले भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके कारण उनके समर्थक नाराज हो गए थे.

आपको बता दें कि इस साल हुए हमले में लगभग चार लोगों की मौत हो गई थी. क्योंकि कैपिटल हिल पुलिस अधिकारी पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था और उसकी अगले ही दिन मौत हो गई. जबकि 140 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

भारत के लिए बुरा बोलने पर फंसे Vir Das! जानिए कौन है? विवादों से है पुराना नाता!

https://youtu.be/x_3jAhxWV5k

ये भी पढ़ें: एक शख्स ने 130 महिलाओं को दिया बेच, अमीर पुरुषों से शादी करवाने का देता था झांसा

Tags

Share this story