Titan Submarine: US कॉस्ट गार्ड ने किया बड़ा खुलासा, पनडुब्बी में सवार सभी लोगों की विस्फोट में हुई मौत!

 
Titan Submarine: US कॉस्ट गार्ड ने किया बड़ा खुलासा, पनडुब्बी में सवार सभी लोगों की विस्फोट में हुई मौत!

Titan Submarine: कुछ दिन पहले टाइटैनिक जहाज को देखने अटलांटिक महासागर में टाइटन नाम की पनडुब्बी गई थी जो लापता है. यूएस कोस्ट गार्ड ने बताया कि टाइटैनिक जहाज के पास जो मलबा मिला है वो हो सकता है लापता टाइटन पनडुब्बी हो. मलबे को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि लापता पनडुब्बी में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सम्भावना है कि लापता हुई टाइटन पनडुब्बी में विस्फोट हुआ था, जिसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट के बाद अटलांटिक महासागर की सतह से दो मील नीचे टाइटैनिक के पास मलबा दिखा है.

यूएस कॉस्ट के बयान में कहा गया है कि टाइटन पनडुब्बी में गए लोग काफी गंभीर खोजकर्ता थे जिनमें साहस और दुनिया के महासागरों की खोज और उन्हें बचाने का गजब का जुनून था. इस दुख की घड़ी में हमारी सवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. मैं सिर्फ कल्पना कर सकता हूं कि वे कैसा महसूस कर रहे होंग.

WhatsApp Group Join Now

Titan Submarine कई दिनों से है लापता

रिपोर्ट के अनुसार, सर्च अभियान में जुटी कंपनी के मुताबिक, टाइटैनिक जहाज के पास मिला मलबा पनडुब्बी ढूंढने के समय मिला है. कंपनी ओशियनगेट ने कहा कि उनका मानना है कि पनडुब्बी में सवार सभी यात्रियों को हमने खो दिया है. इस कठिन परिस्थिति में हमारी संवेदनाएं सभी यात्रियों के परिवार के साथ हैं. इस हादसे पर हम सभी शोक व्यक्त करते हैं.

पनडुब्बी में कौन था सवार

इस पनडुब्बी पर ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद (एंग्रो कोर्प के उपाध्यक्ष) और उनका बेटा सुलेमान, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट और ओशियनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि लापता हुई टाइटन पनडुब्बी का हो सकती है. हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है और औपचारिक पुष्टि होना बाकी है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बताया था कि यह मलबा एक रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल से खोजा गया है.

इसे भी पढ़ें: PM Modi का व्हाइट हाउस में राजकीय स्वागत, बाइडेन के भाषण में लगे मोदी-मोदी के नारे, देखिए VIDEO

Tags

Share this story