Title 42 की समय सीमा समाप्त, अमेरिका-मैक्सिको के बॉर्डर पर जुटी लोगों की भीड़

 
Title 42 की समय सीमा समाप्त, अमेरिका-मैक्सिको के बॉर्डर पर जुटी लोगों की भीड़

Title 42 Deadline: अमेरिका में कोरोना के दौरान प्रवासियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने वाले टाइटल 42 की सीमा 11 मई को खत्म हो गई है। जिसके बाद से अमेरिका-मैक्सिको के बॉर्डर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Title 42 खत्म होने के बावजूद बॉर्डर बंद रखे गए हैं।वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, कई प्रवासियों ने अधिकारियों के सामने रिहा होने की उम्मीद के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने प्रवासी आगे बढ़ रहे हैं या फिर यह संख्या कहां तक पहुंच सकती है। 

जानकेरा के लिए बता दें कि टाइटल 42, को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2020 में लागू किया गया था। इसके तहत अमेरिकी सरकार ने कई प्रवासियों को वापस अपने मुल्क भेज दिया था। हालांकि, लंबे समय के इंतजार के बाद 'टाइटल 42' समाप्त हो रहा है, जिसे तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लागू किया था। वहीं अमेरिका से 'टाइटल 42' की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही प्रवासियों के भीतर नई उम्मीद की किरण जागी है। मैक्सिको के प्रवासी बेहतर जिंदगी की चाहत लिए अमेरिका में बसने के लिए व्याकुल हैं।  

WhatsApp Group Join Now

Title 42 खत्म होने से मिलेगी ये मदद

राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन Title 42 को बदलने के लिए नए सख्त नियमों को लेकर आया है। जिसका मतलब साफ है कि सीमा पार करने की अवैध कोशिश करना प्रवासियों को भारी पड़ सकता है। बाइडन प्रशासन की नई नीतियां अवैध प्रवासन पर नकेल कसती हैं। ऐसे में अमेरिका में प्रवेश करने के लिए प्रवासियों को आवेदन करना पड़ेगा। इसके बाद पृष्ठभूमि की जांच होगी। बाइडेन का मानना है कि सीमा पर कुछ समय के लिए अराजक स्थिति रहेगी।

प्रशासन को सता रहा ये डर

Title 42 खत्म होने के बाद सरकार को डर है कि रोजना 13 हजार लोग बॉर्डर पार करेंगे। जो पहले के मुकाबले 7 हजार ज्यादा होगी। वहीं टाइटल की समय सीमा खत्म होने से पहले बाइडेन ने बॉर्डर पर 1500 सैनिक तैनात कर दिए। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि वो कई महीनों से इस दिन की तैयारी करने में लगे थे।

ये भी पढ़ें: Twitter- एलन मस्क ट्विटर CEO का पद छोड़ेंगे,  इस महिला को मिल सकती है कमान

Tags

Share this story