Train Accident in Odisha: ओडिशा के ट्रिपल ट्रेन हादसे पर कई देशों ने जताया दुख, जानें क्या बोले मालदीव के विदेश मंत्री

 
Train Accident in Odisha: ओडिशा के ट्रिपल ट्रेन हादसे पर कई देशों ने जताया दुख, जानें क्या बोले मालदीव के विदेश मंत्री

Train Accident in Odisha: ट्रिपल ट्रेन हादसे से हर कोई सहमा हुआ है. ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए हादसे में 233 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. हालात को देखते हुए अमेरिका, सिंगापुर, मालदीव और कनाडा से इस हादसे पर प्रतिक्रिया आ रही हैं. कई देशों ने इस हादसे पर दुख जताया है. मौत के आंकड़े बढ़ते देख हर कोई सहमा हुआ है. बालासोर में जब तीन ट्रेनें भिड़ीं तब हर तरफ कोहराम मच गया और चीखपुकार मच गई. इस हादसे से भारत के साथ-साथ विदेश में भी लोग दुखी हैं. अमेरिकी विदेश विभाग ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 'भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें और रिपोर्ट मेरा दिल तोड़ देती हैं. मैं उन लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.'

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/abdulla_shahid/status/1664703023757643786?s=20

Train Accident in Odisha हादसे पर क्या रही मालदीव की प्रतिक्रिया

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ओडिशा के ट्रिपल ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया है. मालदीव के विदेश मंत्री ने कहा, 'भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है.'

सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने भी ओडिशा ट्रेन हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि 'ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे से गहरा दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं घायलों के परिवारों के साथ हैं.' नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी ओडिशा हादसे पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि, 'मैं आज भारत के ओडिशा में एक ट्रेन दुर्घटना में दर्जनों लोगों की मौत से दुखी हूं.'

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में Rahul Gandhi ने दिया बयान, कहा मानहानि मामले में सजा देकर मुझे संसद से निकाला, जानें स्पीच की अहम बातें

Tags

Share this story