comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाTurkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से 4600 लोगों की मौत, 15 हजार लोग घायल

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से 4600 लोगों की मौत, 15 हजार लोग घायल

Published Date:

Turkey Earthquake: तुर्की में सोमवार को एक के बाद एक भूकंप के तीन झटकों से तुर्की दहल गया. सीरिया में भी भूकंप से तबाही मची है. अब तक तुर्की और सीरिया में 4,600 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ करीब 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. भूकंप के तीन झटकों से दहशत फैल गई. सोमवार शाम को तुर्की में भूकंप का तीसरा झटका आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 रही. भूकंप से 3000 बिल्डिंग ढह गईं. मलबे के भीतर से अब तक 2500 लोगों को बचाया गया है. लेकिन अभी भी हजारों लोग मलबे में फंसे हुए हैं. तुर्की के बाहर सीरिया, लेबनान और इजराइल तक की धरती हिल गई.

सोमवार तड़के आए भूकंप के लगभग 12 घंटे बाद शाम को तुर्की में भूकंप के एक और झटके से लोग दहल गए. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोगन ने भूकंप के मद्देनजर आपात बैठक की, जिसमें भूकंप पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

Turkey Earthquake से तबाह हो गई हजारों ज़िंदगियां

इस भीषण भूकंप में तुर्की का एक अस्पताल ढह गया, जिसमें नवजात सहित कई लोगों को बचाया गया. बहुत से लोग मलबे के नीचे फंसे हुए थे जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. अब तक तुर्की और सीरिया में 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ करीब 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं.

Turkey Earthquake
Turkey Earthquake

NDRF की 2 टीमें तुर्की भेजेगा भारत

पीएम मोदी के निर्देश पर तुर्की को तत्काल सहायता देने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने अहम बैठक बुलाई. बैठक में तय हुआ है कि सर्च और रेस्क्यू अभियान के लिए NDRF और मेडिकल टीम तुर्की भेजी जाएंगी. इसके साथ राहत सामग्री भी जल्द से जल्द टुर्की के लिए रवाना की जाएगी.

कितना खतरनाक होगा है 7.8 तीव्रता का भूकंप

विशेषज्ञों के मुताबिक 7.8 तीव्रता वाले भूकंप को बेहद खतरनाक माना जाता है. इसकी वजह यह है कि इससे करीब 32 पेटाजूल ऊर्जा निकलती है. 5.9 तीव्रता वाले भूकंप की तुलना में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप 708 गुना ज्यादा ताकतवर होता है. इस तरह के भूकंप की वजह से होने वाली क्षति दो बातों पर निर्भर करती है- पहली, जहां भूकंप के झटके महसूस हुए वहां का जनघनत्व कितना ज्यादा है, दूसरा भूकंप का केंद्र धरती के कितना नीचे रहा है.

इसे भी पढ़ें: Earthquake Viral Video: भूकंप से भरभराकर गिरीं एक के बाद एक इमारतें, कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...