Turkey Election 2023: तैयप एर्दोगन ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, एक्सपर्ट से जानें क्या होगा नतीजों का वैश्विक असर

Recep Tayyip Erdogan: तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने चुनाव जीत लिया है। इसके साथ ही 2028 तक उनके राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ हो गया है। 69 साल के एर्दोगन को चुनाव में हराने के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन किया था, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। एर्दोगन के शासनकाल में तुर्किए ने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना किया। एक्सपर्ट से जानें नतीजों का वैश्विक स्तर पर इसका दुनिया पर क्या असर पड़ेगा।
राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन लोगों से की अपील
इसी साल फरवरी में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भी एर्दोगन सरकार की आलोचना हुई थी। इसके बाद भी वह अपनी सरकार बचाने में कामयाब रहे। चुनाव में जीत की घोषणा के बाद एर्दोगन ने कहा, "हमें भाईचारा के साथ एकजुट होना है। मैं दिल से इसके लिए आह्वान कर रहा हूं।"
एर्दोगन को मिले 52.14 प्रतिशत वोट
रविवार को हुए रनऑफ चुनाव में एर्दोगन को 52.14 प्रतिशत वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी केमल किलिकडारोग्लू को 47.86 प्रतिशत वोट मिले। 14 मई को राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर का आयोजन हुआ था। एर्दोगन को 49.5 फीसदी वोट मिले थे। वहीं, किलिकडारोग्लू को 45.5 फीसदी वोट मिले थे।
नतीजों का वैश्विक असर
विदेश मामलों के जानकार डॉ अभिषेक खरे ने बताया कि इस जीत का दुनिया पर असर पड़ेगा। तुर्किये यूरोप और एशिया के बीच स्थित है और नाटो का मजबूत सदस्य है। यहां सत्ता पर कौन काबिज है इसका वैश्विक प्रभाव होता है। एर्दोगन की सरकार ने पिछले दिनों स्वीडन के नाटो में शामिल होने को वीटो कर दिया था और वह रूस से मिसाइल रक्षा प्रणाली भी खरीद रहा है। कश्मीर मुद्दे को लेकर अर्दोआन पाकिस्तान के पाले में खड़े दिखते रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Turkey Election 2023: Recep Tayyip Erdogan ने रचा इतिहास, लगातार 11वीं बार बने राष्ट्रपति